NBE Launches New PG Diploma Course: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने एमबीबीएस पास किए स्टूडेंट्स के लिए दो साल का पीजी डिप्लोमा कोर्स लांच किया है. यह कोर्स आठ स्पेशियेलिटीज में किया जा सकेगा जिनके नाम है, एनेस्थिसियोलॉजी, प्रसूति और स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, फैमिली मेडिसिन, नेत्र विज्ञान, रेडियोडायग्नोसिस, ईएनटी और तपेदिक तथा छाती रोग. हाल ही में सेंट्रल गवर्नमेंट ने इन डिप्लोमा कोर्सेस को रिवीव किया है जिनमें एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को नीट पीजी 2020 परीक्षा पास करनी होगी.


आपकी जानकारी के लिए बता दें एनबीई, हेल्थ मिनिस्ट्री के अंतर्गत आता है. इस कोर्स को मुख्यता इस उद्देश्य के साथ लांच किया गया है ताकि देश में हो रही डॉक्टर्स की कमी को पूरा किया जा सके. दरअसल मोटे तौर पर देखें तो हमारे देश में अभी भी एमबीबीएस सीट्स की तुलना में पीजी में कुल सीट्स की संख्या काफी कम है.


इससे बहुत से स्टूडेंट्स को चाहते हुए भी पीजी में एडमिशन नहीं मिल पाता. उसका रिजल्ट यह होता है कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी कई स्तरों पर हो रही है. इस डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन 20 अगस्त से आरंभ हो गए हैं और ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 30 सितंबर 2020. एनबीई ऑफिस तक हार्डकॉपी पहुंचाने की अंतिम तारीख है 15 अक्टूबर 2020.


एमसीआई ने बंद किया डिप्लोमा कोर्स –


इस डिप्लोमा कोर्स की जरूरत इसलिए भी ज्यादा महसूस की जा रही थी क्योंकि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने पिछले साल यानी साल 2019 से अपने डिप्लोमा कोर्स को डिग्री कोर्स में बदल दिया था क्योंकि टीचिंग फैकल्टी की जबरदस्त कमी हो रही थी. एमसीआई के डिप्लोमा कोर्स बंद करने के बाद से ही एनबीई नये डिप्लोमा कोर्स को लांच करने के बारे में विचार-विमर्श कर रहा था.


इस बारे में एनबीई के डायरेक्टर प्रोफेसर पवनिंद्र लाल का कहना है कि, कोविड के समय में हेल्थ केयर की बहुत सी कमियां सामने आयी हैं. इस मौके पर यह भी पता चला कि कैसे टेरीटरी हेल्थ केयर सिस्टम पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है क्योंकि मेडिकल कॉलेजेस को कोविड सेंटर्स में कनवर्ट कर दिया गया है. इस डिप्लोमा कोर्स के द्वारा और स्पेशलाइज्ड डॉक्टर्स तैयार होंगे.


एनबीई के इस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को नीट पीजी की परीक्षा पास करनी होगी. यही नहीं इन डिप्लोमा कोर्सेस की 50 प्रतिशत सीट्स इन-सर्विस कैंडिडेट्स के लिए रिज़र्व रहेंगी. इस बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – natboard.edu.in. साथ ही इस ईमेल पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं – accr@natboard.edu.in.  


DU OBE 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ओपेन बुक फेज टू एग्जाम की तारीखें की घोषित

IAS Success Story: बचपन से थी IAS बनने की चाहत, ऐसे पूरा किया मुस्कान जिंदल ने पहले अटेम्पट में अपना सपना

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI