WBJEE Answer Key 2022 Released: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. ये आंसर की बोर्ड की आधिकारिक साइट wbjeeb.nic.in पर मौजूद हैं. आवेदक अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड को डालकर इन्हें चेक कर सकते हैं. अभ्य​​र्थी 8 मई तक आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं.

आपत्ति विंडो बंद होने के पश्चात आपत्तियों की जांच की जाएगी. अगर इसमें कोई गलती निकली तो फाइनल आंसर-की में उसे सुधार दिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी को प्रति सवाल 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. जिसका आयोजन पश्चिम बंगाल के सरकारी और सेल्फ फाइनेंस संस्थानों तथा यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने और प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पात्र होंगे. यदि उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी की आवश्यकता हो तो वह पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

​​IAS Success Story: यूपीएससी की कर रहे हैं तैयारी? आईएएस अंशुमन से जानें सक्सेस टिप्स

उम्मीदवार इस प्रकार डाउनलोड करें आंसर की

  • चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक साइट wbjee.nic.in पर जाएं.
  • चरण 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन करें.
  • चरण 4: इसके बाद आंसर-की उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • चरण 5: अंत में उम्मीदवार इसे चेक और डाउनलोड कर लें.

​​BPSC 67th Prelims Exam 2022: प्रीलिम्स परीक्षा देने जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, यहां है जरूरी दिशा-निर्देश


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI