Success Story of IAS: हमारे देश के तमाम युवा गांव या कस्बों से होते हैं, जो की यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते है लेकिन उनमें से अधिकतर लोगों की सोच ये होती है कि छोटी जगह पर आकर तैयारी करना मुश्किल होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. इस लेख में हम बात करेंगे आईएएस अंशुमन राज की जिन्होंने कई साल पहले अपने गांव में रहकर ही सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी की. वे तैयारी करने के लिए कभी बड़े शहर में नहीं गए लेकिन फिर भी उन्होंने सफलता प्राप्त की.


अंशुमान राज बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन के लिए कोलकाता गए और ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपने गांव लौटकर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने कभी भी बड़े शहर में जाकर तैयारी करने का नहीं सोचा क्योंकि उन्हें भरोसा था कि वह गांव जाकर घर रहकर भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. गांव लौटकर उन्होंने अपने घर में एक कमरा स्टडी रूम बना लिया और उस कमरे में इंटरनेट का कनेक्शन कर लिया और अपनी सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी करनी शुरू कर दी.


​UPSC Interview Questions: ऐसा कौन है जो हमारे घर की महिलाओं के सामने सीटी बजाता है, हम कुछ नहीं कह पाते?


ये दी सलाह
अंशुमन कहते है कि यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अपनी तैयारी सही प्लानिंग के साथ करनी चाहिए. क्योंकि इसका सिलेबस काफी व्यापक होता है, इसलिए तैयारी करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क करना भी बेहद आवश्यक है. यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र के लिए अंशुमन कहते हैं कि तैयारी के दौरान आपको दृढ़ संकल्प और समर्पित होकर तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है इसलिए ये जरूरी नहीं है की किसी बड़े शहर में रहकर ही तैयारी की जाए.


​​​UPSC Admit Card: उम्मीदवारों का जल्द खत्म होगा इंतजार, जारी किए जाएंगे प्रिलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI