UPSC ESE 2020 Admit Card Released: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेस मेन एग्जाम 2020 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. वे स्टूडेंट्स जो इस साल की यूपीएससी आईईएस मेन परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट से बताए गए निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन एडमिट कार्ड्स को केवल ऑनलाइन की पाया जा सकता है. किसी भी कैंडिडेट को उसके पोस्टल एड्रेस पर ये एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे. यूपीएससी आईईएस 2020 मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर वेबसाइट पर बतायी गयी जगह पर डालना होगा.


 


कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –




  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी upsconline.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो, Engineering Services (Main) Exam 2020 link.

  • इस लिंक पर क्लिक करने पर ही आपको अपना ई- एडमिट कार्ड मिलेगा.

  • ऊपर बताए लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. ये जानकारियां डालने के बाद ही आईईएस 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड हो पाएगा.

  • डिटेल्स डालकर सबमिट करते ही आपका आईईएस एडमिट कार्ड 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.


अन्य जानकारियां –


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम 2020 इस बार 18 अक्टूबर को आयोजित कराया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट फोरनून में होगी और दूसरी दोपहर में होगी. परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होगी और दूसरी परीक्षा दोपहर 2:00 बजे आयोजित की जाएगी.


सभी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर मास्क पहनना है और सेनिटाइजर साथ में ले जाना है. इसके अलावा ब्लैक बॉल प्वॉइंट पेन, फोटो आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड के अलावा कुछ और साथ नहीं ले जाना.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI