कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में आने वाले सभी लोगो की टांग खिचाई का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. लेकिन इस बार उनके निशाने पर कोई और नहीं बल्कि उनके शो की ही एक साथी है. जी हां, हाल ही में कपिल की एक हरकत की वजह से 'द कपिल शर्मा शो' में 'भूरी' का किरदार निभाने वाली एकट्रेस शुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) उनसे नाराज़ हो गई हैं.





ये तो हम सभी जानते हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों का पसंदीदा शो है. फैंस हर शनिवार-रविवार इस शो के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं शो की पूरी टीम दर्शकों को खूब एंटरटेन करती हैं. फिर चाहे भारती सिंह हो या कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा हो या भी खुद कपिल शर्मा. वहीं कपिल शर्मा भी ये बात कई बार कह चुके हैं कि वो अपनी पूरी टीम को बेहद प्यार करते हैं. लेकिन इस बार कपिल ने शुमोना को नाराज कर दिया. हालांकि कपिल शर्मा ने इस नाराज़गी को ज्यादा लंबा नहीं चलने दिया.





दरअसल, कपिल शर्मा ने हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' के सेट की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है जिसमें चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और कपिल एक तांगे पर दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ कपिल ने कैप्शन लिखा, 'कैप्शन नहीं ढूंढ पाया, आप मेरी मदद करें फ्रेंड्स'. इस तस्वीर में शुमोना नहीं थीं, इसी बात को लेकर एक्ट्रेस ने कपिल की शेयर की गई इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- 'मैं कहां हूं'.? शुमाने के कमेंट के बाद कपिल शर्मा ने शुमोना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये लो नाराज़ मत होना शुमोना... तुम कैप्शन अपने आप सोच लो'. कपिल की इस तस्वीर के बाद शुमोना ने खुश होकर जवाब में लिखा- 'कभी तुम्हारे साथ सीरियस नहीं हो सकती.'