IAS Interview Questions and Answers: यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना देश के लाखों युवाओं का होता है. इस परीक्षा (Exam) के लिए युवाओं द्वारा कड़ी मेहनत की जाती है. प्रत्येक वर्ष देश के युवा लाखों की संख्या में अफसर बनने के लिए आवेदन (Apply) करते हैं, लेकिन उनमें से काफी कम ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. ये परीक्षा अन्य परीक्षाओं के मुकाबले बहुत कठिन मानी जाती है. इसके इंटरव्यू में कई ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल हैं -


1. सवाल- वह कौन सा जीव है, जो एक बार सोने के बाद कभी दोबारा नहीं जागता?
जवाब- चींटी.


2. सवाल- गेंदे, गुलाब और कमल में क्या एक जैसा है?
जबाव- तीनों ही फूल हैं.


3. सवाल- ऐसा क्या है जो पूरे माह में एक बार आता है और 24 घंटे पूरे होने पर चला जाता है?
जवाब- तारीख.


4. सवाल- सोने की वह कौन सी वस्तु है, जो सुनार की शॉप में नहीं मिलती है?
जवाब- चारपाई.


5. सवाल- ऐसा कौन सा ग्रह है जिस पर सबसे ज्यादा चांद है?
जवाब- जुपिटर.


6. सवाल- ऐसा जानवर जो कभी उबासी नहीं लेता है?
जवाब- जिराफ.


7. सवाल- ऐसा कौन सा राष्ट्र है जो सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है?
जवाब- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका


8. सवाल- कान के कितने भाग होते हैं?
जवाब- आउटर, मिडिल और इनर.


9. सवाल- बीस का सर काट लिया ना मारा ना खून किया ?
जवाब- नाखून.


10. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है, जो लड़की नाम भी है और उसके श्रृंगार के भी काम आती है ?
जवाब- पायल लड़की का नाम होता है. साथ ही वह लड़की के श्रृंगार के काम में भी आती है.


ग्रेजुएट युवा 550 पदों के लिए यहां करें आवेदन, आखिरी तारीख में सिर्फ 2 दिन बचे हैं


जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन के लिए कल है आखिरी तारीख, जल्द से जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI