Clear UPSC CSE in 1st Attempt: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सर्विस परीक्षा को देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसे क्लियर करना आसान नहीं होता. कैंडिडेट्स सालों की तैयारी के बाद परीक्षा देते हैं और कई बार उन्हें यह एग्जाम पास करने में सालों का समय लग जाता है. तब भी वो लोग खुद को लकी मानते हैं अगर तीसरी-चौथी बार में भी एग्जाम निकल जाता है. वरना कई कैंडिडेट्स सालों तैयारी करते हैं और सेलेक्ट नहीं होते. हालांकि कुछ केसेस में इसका उलट भी उतना ही सही है. बहुत से ऐसे कैंडिडेट्स हुए हैं जिन्होंने पहले प्रयास में ये परीक्षा निकाली है. जानते हैं पहले अटेम्प्ट में ये एग्जाम निकालने के लिए किस तरह तैयारी करनी चाहिए.


जितना जल्दी शुरुआत, उतना ज्यादा फायदा


अगर आप अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही ये तय कर लेते हैं कि आपको इस फील्ड में जाना है तो बहुत अच्छा है. आप दसवीं के बाद से ही तैयारी शुरू कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए बेस मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसके लिए एनसीईआरटी की किताबें क्लास 9 से 12 तक की ठीक से पढ़ें. जिस भी क्लास में आप हैं, वहां से लेकर ग्रेजुएशन तक हर विषय का अध्ययन बारीकी से करें, ऐसे की तैयारी के समय उन विषयों में बहुत समय न लगे.


पहले स्टेप में सिलेबस को ध्यान से पढ़ लें


इसमें कोई शक नहीं कि यूपीएससी का सिलेबस बहुत बड़ा है लेकिन इसे देखकर घबराएं नहीं और सबसे पहले इसे हिस्सों में डिवाइड कर लें. ये जान लें कि आप ये सब पहले ही पढ़ चुके हैं बस कुछ हिस्सा आपको फिर से पढ़ना है. सिलेबस को नोट डाउन करके उसे प्वॉइंट्स में बांट लें और मटेरियल इकट्ठा करें. किताबें कलेक्ट करते समय किसी विशेषज्ञ की सलाह लें और केवल जरूरी बुक्स ही इकट्ठा करें.


किताबें रखें सीमित


कई बार कैंडिडेट्स ये गलती करते हैं कि वे न जाने कितनी किताबों से पढ़ाई करने के चक्कर में किसी किताब को पूरा नहीं कर पाते. जो कैंडिडेट्स ये एग्जाम पास कर चुके हैं उनका मानना है कि किताबें सीमित रखें और उन्हें ही बार-बार रिवाइज करें. एक किताब को दस बार पढ़ना ज्यादा अच्छा है बजाय दस किताबों को एक या दो बार पढ़ना. जो पढ़ें पक्का करें और जमकर रिवीजन करें.


नियम से रिवीजन करें


इस परीक्षा में रिवीजन का और मॉक टेस्ट का बहुत महत्व है. जो पढ़ें उसे भूल न जाएं इसलिए बार-बार रिवीजन करें. हर हफ्ते, हर 15 दिन में हर महीने और हर तीन महीने के हिसाब से टारगेट बनाएं और पढ़ा हुआ दोहराते रहें. पढ़ाई की शुरुआत में ही स्ट्रेटजी बनाएं और सब कुछ प्लान के हिसाब से ही करें वरना कुछ न कुछ छूटेगा जरूर.


खुद को टेस्ट करें और मोटिवेटेड रखें


अपनी तैयारी को बीच-बीच में टेस्ट करते रहें और जिन एरिया में सबसे ज्यादा दिक्कत हो उन्हें ज्यादा समय देकर अच्छे से तैयार करें. अपने दोस्तों के साथ ग्रुप बनाएं जो इस एग्जाम के लिए प्रिपेयर कर रहे हों और अपनी तैयारी टेस्ट करते रहें. अखबार, रेडियो और हर वो माध्यम चुनें जो आपको ताजा जानकारियों से अवगत कराए. पढ़ाई के साथ ही अपनी मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखें और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज के साथ ही एंटरटेनमेंट के लिए भी वक्त निकालें. पढ़ाई का स्ट्रेस न लें केवल तैयारी पर फोकस करें. ऐसे लोगों के साथ रहें जो आपको मोटिवेटेड रखें.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में PGT के 4,000 से अधिक पद पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI