यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग, सिविल सेवा परीक्षा के तीन मुख्य चरण होते है. पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा होती है जो कि ऑब्जेक्टिव टाइप है, दूसरे चरण में मेन्स की परीक्षा होती है जो कि एक लिखित परीक्षा है और तीसरा इंटरव्यू का होता है. जो की एक मौखिक मूल्यांकन प्रक्रिया होती है. दूसरे और तीसरे चरण में पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों की प्रथम चरण यानी की प्रीलिम्स परीक्षा को क्लियर करना होता है. जोकि आसान नहीं है. इसके लिए अभ्यर्थी को बेहतर रणनीति बनाने और उस पर अमल कर के तैयारी करने की जरूरत होती है.


प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को सिलेबस अच्छे से कवर करना चाहिए. किसी भी भाग को छोड़ा नहीं चाहिए. यूपीएससी का सिलेबस व्यापक है. परीक्षा में किसी भी विषय से सवाल आ सकते हैं. जिसके लिए सिलेबस को अच्छे से पढ़ना बेहद आवश्यक हो जाता है. अभ्यर्थी को मॉक टेस्ट देते रहना चाहिए. इससे आपको अपनी तैयारी का पता चलता है. आपके नोट्स जितने अच्छे होंगे परीक्षा में भी उतनी ही मदद मिलेगी. इसलिए खुद से नोट्स बनाए और उन्हें ध्यानपूर्वक अधिक बार पढ़े.


परीक्षा की तैयारी बीते वर्षो के पेपर बड़े काम के होते हैं, इससे आपको परीक्षा के पैटर्न का अच्छे से पता चलता है. साथ ही साथ इन्हें सॉल्व करने से परीक्षा के लिए स्पीड भी बढ़ती है. इस एग्जाम करेंट अफेयर्स का बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है. करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए रोज समाचार पत्र पढ़ें. इस परीक्षा के लिए एक प्रॉपर रणनीति बनाकर पढ़े हुए टॉपिक्स का दोबारा रिवीजन करें. अध्ययन सामग्री बहुत अधिक नहीं होनी चाहिए. इससे अभ्यर्थियों की पूरी तैयारी खराब हो सकती है.


​असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, इस प्रकार करें डाउनलोड


​6th क्लास में फेल हुईं थी रुक्मणी, सेल्फ स्टडी पर भरोसा करके टॉप की यूपीएससी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI