UPSC Releases NDA 2 Exam 2023 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया हो वे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – upsconline.nic.in. इसके साथ ही upsc.gov.in से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इन दोनों वेबसाइट्स से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.


इस तारीख तक कर लें एडमिट कार्ड डाउनलोड


नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (II) 2023 का एडमिट कार्ड नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है. ये भी जान लें कि एडमिट कार्ड आज यानी 11 अगस्त के दिन जारी कर दिए गए हैं और इन्हें आज से लेकर 3 सितंबर 2023 तक डाउनलोड किया जा सकता है. इस तारीख तक ये वेबसाइट पर रहेंगे. इसके बाद लिंक डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. इसलिए इस समय सीमा के अंदर एडमिट कार्ड डाउनलोड जरूर कर लें.


इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – UPSC NDA 2 Admit Card 2023. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • इसकी हार्डकॉपी निकालकर रखें, ये आगे आपके काम आएगी.


इस डेट पर होगा एग्जाम


लिखित परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर 2023 के दिन देशभर के विभिन्न केंद्रों में किया जाएगा. इस भर्ती प्रकिया के माध्यम से कुल 395 पद भरे जाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: अब अबू धाबी में होगी IIT की पढ़ाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI