IIT Delhi To Open New Campus In Abu Dhabi: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली जल्द ही विदेशी जमीन पर कैंपस बनाने वाली है. इस काम के लिए संयुक्त अरब अमीरात को चुना गया है. यहां अबू धाबी में रिसर्च सेंट्रिक कैम्पस खुलेगा. इस बाबत आईआईटी दिल्ली ने तैयारी पूरी कर ली है और अगले साल यानी साल 2024 के पहले महीने जनवरी से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अभी तक की जानकारी के मुताबिक ये एक टेम्परेरी कैम्पस होगा. यहां से स्टूडेंट्स बहुत सारे कोर्स कर पाएंगे.


रिसर्च में करेगा सहयोग


ये संस्थान यूएई के रिसर्च और एकेडमिक ईको-सिस्टम में सहयोग करेगा. ऐसी संभावना है कि कैंपस अगले साल से शुरू हो जाएगा, इस बाबत तेजी से तैयारियां चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शांतनु रॉय जोकि अबू धाबी कैम्पस के कोऑर्डिनेटर हैं का कहना है कि कुछ समय में ये टेम्परेरी कैम्पस परमानेंट कैम्पस में बदल जाएगा.


औपचारिक रूप से कुछ समय में होगा लॉन्च


उन्होंने आगे कहा कि इस नये कैम्पस की पॉलिसी, काम करने का तरीका, एकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑपरेशन के बारे में अभी तैयारियां चल रही हैं और चीजें फाइनल होते ही इस बारे में औपचारिक घोषणाएं की जाएंगी.


कर सकेंगे कई कोर्स


आईआईटी दिल्ली के इंटरनेशनल कैम्पस में यूजी, पीजी और डॉक्टोरल लेवल पर डिग्री मिलेंगी. यहां बहुत से विषयों को कवर करने की योजना है जैसे एनर्जी, सस्टेनेबिलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कंप्यूटर साइंस, हेल्थ केयर, मैथेमेटिक्स, कंप्यूटिंग वगैरह. इसके अलावा भी इंजीनियरिंग, मैथ्स, साइंस, मैनेजमेंट और ह्यूमैनिटीज की बहुत सी ब्रांच में कोर्स ऑफर किए जाएंगे.


फैकल्टी की भर्ती


इस बारे में आईआईटी दिल्ली की तैयारी है कि वे फैकल्ट की भर्ती अभी खुद करेंगे और फैकल्टी यहां से ही होगी. इंटरनेशनल फैक्लटी की भर्ती के संबंध में जल्द ही विचार किया जाएगा. वहां पर समय -समय पर कई तरह के इवेंट भी कराए जा रहे हैं. जैसे वर्तमान में वहां तीन हफ्ते का मैथ्स का इमर्सन प्रोग्राम चल रहा है जो हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए है. इसे यहा की फैकल्टी ही पढ़ा रही है. 


यह भी पढ़ें: BPSC बिहार टीचर भर्ती परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI