UPSC Engineering Services Recruitment 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज के 215 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियों का नोटिफिकेशन पिछले दिनों जारी किया गया था और इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके 21 से 30 साल के युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इस भर्ती की प्री परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई 2021 को किया जाएगा. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. 

भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें 

आवेदन शुरू होने की तारीख- 7 अप्रैल 2021

आवेदन की अंतिम तारीख- 27 अप्रैल 2021

आवेदन शुल्क की अंतिम तारीख- 27 अप्रैल 2021

प्री-एग्जाम की तारीख- 18 जुलाई 2021

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- जुलाई 2021

शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. संबंधित उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल निर्धारित की गई है. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी केटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के द्वारा जमा किया जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको भर्तियों का नोटिफिकेशन व आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें ताकि गलती ना हो.

CCRAS Exam 2021: 11 अप्रैल को होने वाली एलडीसी/यूडीसी परीक्षा कोविड-19 के चलते स्थगित, पढ़ें पूरी जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI