UPSC CSE प्रीलिम्स को लेकर एक बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही संघ लोक सेवा आयोग प्रीलिम्स 2025 के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा, जहां से आप रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर रिजल्ट देख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि मार्किंग स्कीम क्या है क्या निगेटिव मार्किंग है या नहीं और प्रीलिम्स में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए होते हैं. 

कितना होता है कटऑफ 

संघ लोक सेवा आयोग के प्रीलिम्स में पास होने के लिए दो पेपर के अंकों पर निर्भर रहना होता है, जिसमें जनरल स्टडीज पेपर I और  जनरल स्टडीज पेपर II शामिल हैं. जिसमें पेपर I कुल 200 मार्क्स का होता है. इसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं और हर एक प्रश्न के लिए 2 मार्क्स निर्धारित होता है. इसमें पासिंग मार्क कितना होगा, यह कटऑफ पर निर्भर करता है.

अगर पेपर II की बात करें तो यह भी 200 नंबर का होता है, लेकिन इसमें प्रश्नों की संख्या कम होती है इसमें कुल 80 प्रश्न होते हैं और हर एक प्रश्न के लिए 2.5 मार्क मिलता है. प्रीलिम्स में पास होने के लिए के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होता है यानी कि 66 अंक 200 में से आपको हर हाल में लाना ही होता है. इसके साथ ही CSAT के अंक मेरिट रैंकिंग में नहीं जुड़ते लेकिन इसको भी पास करना जरूरी होती है. 

कैसे तय किया जाता है कटऑफ 

कटऑफ के लिए सबसे पहले यह देखा जाता है कि कितने केंडिडेट ने परीक्षा दी है, इसके अलावा कितने सीट वेकेंट है और फिर पेपर कैसा रहा कठिन या फिर सरल रहा. अगर एक अनुमानित कटऑफ की बात की जाए तो जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए यह 200 में से 89-95 अंक जा सकता है. इसके अलावा ईडब्लूएस के लिए यह 85-90 अंक ओबीसी के लिए 88 से 93 अंक और फिर एससी और एसटी वर्ग के लोगों के लिए यह 75 से 85 अंक चाहिए. दोनों पेपर को मिला दिया जाए तो कुल 400 मार्क्स होते हैं, लेकिन यह ज्यादातर निर्भर जनरल स्टडीज पेपर I पर करता है.

क्या निगेटिव मार्क्स होते हैं

इसका जवाब है हां, निगेटिव मार्किंग मार्किंग होती है जैसे कि जनरल स्टडीज पेपर I, जिसमें 100 प्रश्न होते हैं उसमें निगेटिव मार्क के तौर पर 0.66 अंक काटे जाते हैं वहीं, पेपर II  जिसमें कुल 80 मार्क्स होते हैं उसमें निगेटिव मार्क 0.83 प्रति प्रश्न है. अब किसी भी दिन रिजल्ट आ सकता है. इसलिए आप संघ की बेवसाइट पर जाकर उसे चेक करते रहें. 

इसे भी पढ़ें- हत्या करने वाले या फिर सुपारी देने वाली सोनम को, जानें राजा रघुवंशी मामले में किसे मिलेगी ज्यादा सजा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI