Donald Trump Stairs Viral Video: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए हैं. न्यू जर्सी में एयरफोर्स वन के विमान में चढ़ते समय वे सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूजर्स ने ट्रंप की तुलना जो बाइडेन से करते हुए उन्हें 'बाइडेन 2.0' तक कह दिया. कुछ लोगों ने इस घटना पर चुटकी ली तो कुछ ने इसे लेकर ट्रंप की उम्र और स्वास्थ्य पर सवाल भी उठाए. हालांकि ट्रंप को कोई नुकसान नहीं हुआ और वे सामान्य रूप से विमान में चढ़ गए.
डोनाल्ड ट्रंप के लड़खड़ाने पर लोगों ने यूं किया रिएक्ट
डोनाल्ड ट्रंप के एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर लड़खड़ाने का वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने इस घटना की तुलना पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के ऐसे ही पलों से की, जब वे भी अपने कार्यकाल के दौरान सीढ़ियों पर संतुलन खो बैठे थे. एक यूजर ने तो यहां तक पूछ दिया कि क्या वे जो बाइडेन से भी ज्यादा कमजोर हो गए हैं.
इस घटना के वक्त ट्रंप के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे, जो दोनों कैंप डेविड के लिए रवाना हो रहे थे. वीडियो में दोनों को कुछ सेकंड के लिए सीढ़ियों पर लड़खड़ाते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें-