अगर आपने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किया है और परीक्षा के दौरान स्क्राइब की सहायता लेने वाले PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) उम्मीदवार हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ऐसे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जो स्क्राइब बदलना चाहते हैं. इस बारे में जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर दी गई है.


किसके लिए है यह नोटिस?


यह नोटिफिकेशन उन PwBD उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने स्क्राइब की सहायता लेने का विकल्प चुना है – चाहे वह स्क्राइब उन्होंने खुद तय किया हो या आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया हो. अगर कोई उम्मीदवार अपने स्क्राइब को बदलना चाहता है, तो उसे 18 मई 2025 की शाम 4 बजे तक आयोग को ईमेल के जरिए अनुरोध भेजना होगा. ईमेल आईडी है: uscsp-upsc@nic.in.


ईमेल में देनी होगी ये जानकारी


स्क्राइब का पूरा नाम
उसकी शैक्षणिक योग्यता
स्थायी और संचार हेतु पता
मोबाइल नंबर और ईमेल
उम्मीदवार और स्क्राइब का संबंध (अगर हो)
एक स्वघोषणा (Declaration)


समय सीमा का सख्ती से पालन


UPSC ने साफ किया है कि सिर्फ उन्हीं अनुरोधों को स्वीकार किया जाएगा जो निर्धारित समय यानी 18 मई शाम 4 बजे से पहले दिए गए हों और सही ईमेल पते पर भेजे गए हों. देर से भेजे गए या किसी और ईमेल आईडी पर भेजे गए अनुरोधों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.


परीक्षा शेड्यूल भी जान लें


यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पेपर 1 सामान्य अध्ययन और पेपर 2 CSAT (सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट) का होगा. दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव होंगे और मेंस परीक्षा के लिए स्क्रीनिंग टूल के रूप में काम करेंगे.


यूपीएससी मेंस की संभावित डेट


मुख्य परीक्षा (Mains) की संभावित तारीख 22 अगस्त 2025 तय की गई है. हालांकि, बदलाव संभव हैं, इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI