UPSC CSE Main Exam 2020 Timetable Released: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीएसई मेन परीक्षा 2020 का टाइमटेबल रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने प्री परीक्षा पास कर ली है और जनवरी 2021 में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – upsc.gov.in.

यहां से शेड्यूल देखें और चाहें तो डाउनलोड करके अपने पास भी रख सकते है. यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा आरंभ होगी 08 जनवरी 2021 से और चलेगी 17 जनवरी 2021 तक. सुबह का सेशन होना नौ से बारह का और दोपहर का सेशन होगा दो से पांच का. इन दोनों शिफ्ट्स में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. बाकी विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. संक्षिप्त में जानकारी हम यहां दे रहे हैं.

मुख्य परीक्षा का शेड्यूल –

यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2020 का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है. कुल सात पेपर शुरू होंगे 08 जनवरी से और पहला पेपर इंग्लिश और ऐस्से का होगा.

तारीख व दिन सुबह का सेशन दोपहर का सेशन
08 जनवरी 2021 पेपर I ऐस्से -
09 जनवरी 2021 पेपर II जनरल स्टडीज I पेपर III जनरल स्टडीज II
10 जनवरी 2021 पेपर IV जनरल स्टडीज III पेपर V जनरल स्टडीज IV
16 जनवरी 2021 पेपर ए भारतीय भाषा {असमी / बंगाली / बोडो / डोगरी / गुजराती / हिंदी / कन्नड़ / कश्मीरी / कोंकणी / मैथिली / मलयालम / मणिपुरी / मराठी / नेपाली / ओडिया / पंजाबी / संस्कृत / संथाली (देवनागरी / ओलचिकी लिपि) / सिंधी (देवनागरी / अरबी लिपि) / तमिल / तेलुगु / उर्दू} पेपर बी इंग्लिश
17 जनवरी 2021 पेपर VI वैकल्पिक पेपर I {कृषि / पशु और एनिमल हस्बैंड्री और चिकित्सा विज्ञान / नृविज्ञान / वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / सिविल इंजीनियरिंग / वाणिज्य और लेखा / अर्थशास्त्र / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / भूगोल / इतिहास / कानून / प्रबंधन / गणित / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / मेडिकल साइंस / दर्शन / भौतिकी / राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध / मनोविज्ञान / लोक प्रशासन / समाजशास्त्र / सांख्यिकी / जूलॉजी / साहित्य निम्नलिखित में से किसी एक भाषा में: असमिया / बंगाली / बोडो / डोगरी / गुजराती / हिंदी / कन्नड़ / कश्मीरी / कोंकणी / मैथिली / मलयालम / मणिपुरी / मराठी / नेपाली / ओडिया / पंजाबी / संस्कृत / संथाली / सिंधी / तमिल / तेलुगु / उर्दू / अंग्रेजी}

पेपर VII ऑप्शनल II

{कृषि / एनिमल हस्बैंड्री और चिकित्सा विज्ञान / मानव विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / सिविल इंजीनियरिंग / वाणिज्य और लेखा / अर्थशास्त्र / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / भूगोल / भूविज्ञान / इतिहास / कानून / प्रबंधन / गणित / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / चिकित्सा विज्ञान / दर्शन / भौतिकी / राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध / मनोविज्ञान / लोक प्रशासन / समाजशास्त्र / सांख्यिकी / जूलॉजी / साहित्य निम्नलिखित में से किसी भी एक भाषा: असमिया / बंगाली / बोडो / डोगरी / गुजराती / हिंदी / कन्नड़ / कश्मीरी / कोंकणी / / मैथिली / मलयालम / मणिपुरी / मराठी / नेपाली / ओडिया / पंजाबी / संस्कृत / संथाली / सिंधी / तमिल / तेलुगु / उर्दू / अंग्रेजी}

  IAS Success Story: इंजीनियर से IAS बने मनीष ने कभी नहीं छोड़ी नौकरी और ऐसे किया UPSC परीक्षा में टॉप 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI