UPPSC RO ARO Final Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2017 (आरओ-एआरओ 2017 परीक्षा) में सुल्तानपुर अमित कुमार सरोज ने टॉप किया है. यूपीपीएससी आरओ-एआरओ परीक्षा 2017 का परिणाम 3 मार्च को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में अमित कुमार सरोज का चयन समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है.


अमित कुमार सुल्तानपुर जिले के चांदा ब्लाक के राजपुर गांव के निवासी हैं. इन्हें इस परीक्षा में प्रथम स्थान मिला है. जबकि अंबेडकरनगर के खानपुर हुसैनाबाद नुरपुर कला निवासी सुरेंद्र को दूसरा स्थान और देवरिया जिले के विक्रमपुर बांसपुर (बेतालपुर) निवासी प्रवीण कुमार मणि को तीसरा स्थान मिला है. इन तीनों का चयन उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद के लिए हुआ है.  


टॉपर अमित कुमार सरोज ने कहा यह मां का आशीर्वाद है


समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2017 के टॉपर अमित कुमार सरोज मौजूदा समय में दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं. अमित कुमार ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नवोदय विद्यालय बाराबंकी में किया था.


यहां से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद नोएडा के एक निजी कॉलेज से बीटेक की डिग्री ली है. अमित ने बताया कि वह वर्ष 2014 से लगातार पीसीएस का मेन देते आ रहें हैं. अमित अभी हाल में हुई  सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा में और असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में भी शामिल हुए हैं. अमित कुमार की मां सुशीला का ब्लड कैंसर के कारण वर्ष 2018 में निधन हो गया. इस सफलता को वे मां का आशीर्वाद मानते हैं.


सफलता की शुरुआता है यह- प्रवीन मणि


प्रवीण कुमार मणि ने देवरिया से इंटरमीडिएट करने के बाद लखनऊ से स्नातक किया है. इसके बाद वे मौजूदा समय में प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने पीसीएस 2019 में मुख्य परीक्षा दिया है. इसके पहले उन्होंने पीसीएस 2017 का इंटरव्यू भी दिया था. परन्तु इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. प्रवीण के पिता गिरिजेश कुमार मणि प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं.


 ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


UPPSC RO/ ARO Exam 2017 Final Result के लिए क्लिक करें


आरओ-एआरओ परिणाम से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI