UPPSC BEO Main Result 2019 Declared: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीपीएससी बीईओ मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूपीपीएससी बीईओ परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – uppsc.up.nic.in.


आपकी जानकारी के लिए बता दें यह परीक्षा 06 दिसंबर 2020 के दिन आयोजित हुई थी, जिसमें करीब 4182 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, इनमें से कुल 309 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. कुल सेलेक्टेड 309 कैंडिडेट्स में से 70 महिलाएं हैं. इन सभी कैंडिडेट्स का नाम मेरिट लिस्ट में देखा जा सकता है. आज घोषित हुआ रिजल्ट मेन्स परीक्षा का है. इसके पहले प्री परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें काफी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे.


2.3 लाख कैंडिडेट्स ने दी थी प्री परीक्षा –


यूपीपीएससी ने यूपीपीएससी बीईओ एग्जाम 2019 परीक्षा का विज्ञापन 13 दिसंबर 2018 के दिन प्रकाशित किया था. इसकी प्री परीक्षा 16 अक्टूबर 2019 को आयोजित हुई थी. जिसमें करीब 2.3 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इनमें से कुल 4591 कैंडिडेट्स ही प्री परीक्षा पास कर पाए थे और 4385 ने मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.


ऐसे देखें रिजल्ट –


यूपीपीएससी बीईओ मेन्स रिजल्ट 2019 देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.




  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, list of selected candidates in Block Education Officer Examination 2019.

  • इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

  • अब बतायी गई जगह पर अपने डिटेल्स सही-सही और सावधानी से भरें.

  • इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. बटन दबाते ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से रिजल्ट देखें और चाहें तो भविष्य के लिए इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

  • बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:

IAS Success Story: सुनने की शक्ति खोने के बावजूद नहीं खोयी हिम्मत और पहले ही प्रयास में 23 साल की सौम्या बनीं IAS ऑफिसर    

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI