MSBSHSE Maharashtra Board 10th 12th Exam date sheet 2021: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {MSBSHSE} ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए फाइनल डेट शीट जारी कर दी है. यह डेटशीट MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in  पर अपलोड है. सभी परीक्षार्थी जो बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं आधिकारिक वेबसाइट  mahahsscboard.in  पर जाकर, अपने कक्षा और स्ट्रीम के अनुसार टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं और इसे चेक कर सकते हैं.

Continues below advertisement

जारी टाइम टेबल के अनुसार, महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं एवं 10वीं कक्षा की लिखित परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित की जाएगी. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक भोसले ने बताया कि 12वीं कक्षा यानी HSC की परीक्षा 23 अप्रैल से शुरू होगी और 21 मई को खत्म होगी. वहीँ SSC यानी 10वीं की बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल को शुरू होगी एवं 20 मई तक चलेगी.

विदित है कि सामान्य तौर पर महाराष्ट्र बोर्ड की SSC  और HSC की परीक्षाओं को फरवरी एवं मार्च महीने में कराया जाता है, लेकिन कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते  परंपरागत तिथियों में बदलाव किया गया है.

Continues below advertisement

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक भोसले ने यह भी कहा  कि हमने 16 फरवरी को परीक्षा की प्रस्तावित तारीख जारी की थी और हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए थे। उनके साथ विचार-विमर्श करने के बाद हमने परीक्षा की फाइनल डेटशीट तय की है.

महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की कक्षा और स्ट्रीम वाइज टाइम टेबल को निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं.

 

SSC April-May-2021 Final Time Table

 

HSC April-May-2021 Vocational Final Time Table (NEW)

 

HSC April-May-2021 Vocational Final Time Table (OLD)

 

HSC April-May-2021 General Final Time Table (NEW)


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI