उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPMRC भर्ती 2021 के लिए आयोजित लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. वे उम्मीदवार जो यूपीएमआरसी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे UPMRC की आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


17 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई थी परीक्षा


बता दें कि उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 17 अप्रैल को विभिन्न केंद्रों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. ये परीक्षा लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरुत, झांसी, बरेली, गौतमबुद्धनगर, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद,और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में आयोजित की गई थी.  एग्जीक्यूटिव कैटेगिरी और नॉन-एग्जीक्यूटीव कैटेगिरी  के पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई है.उम्मीदवार अपनी UPMRC आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी कैंडिडेट को आंसर-की में दिए गए किसी सवाल के जवाब पर ऑब्जेक्शन है तो वह उस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है.


 इस स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार UPMRC आंसर-की 2021 को डाउनलोड कर सकते हैं


1-UPMRC की आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाएं


2-होमपेज पर Career सेक्शन में जाएं


3-अब रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें


4-इसके बाद Click here to raise objection लिंक पर क्लिक कर दें


5- अब UPMRC वेबसाइट पर एक नया पेज खुल जाएगा.


6- इसके बाद अपनी यूजर आईडी और जन्मतिथि के साथ लॉगिन करें


7- UPMRC  आंसर-की 2021 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी


8- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने UPMRC उत्तर कुंजी 2021 का प्रिंट आउट लें.


बता दें कि इस परीक्षा क क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को लखनऊ मेट्रो में नौकरी करने का अवसर मिलेगा. भर्ती के तहत कुल, 292 पदों को भरा जाएगा.


ये भी पढ़ें


PERB Application 2021: प्री प्राइमरी टीचर की 8393 वैकेंसी की आज लास्ट डेट, बिना देरी किए ऐसे करें अप्लाई


IAS Success Story: बचपन से आईएएस अफसर बनने का सपना था, UPSC के पहले प्रयास में फेल, गलतियों को सुधारकर दीक्षा हुईं सफल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI