Success Story Of IAS Topper Deeksha Jain: आज आपको यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनने वाली दीक्षा जैन की कहानी बताएंगे, जिन्हें यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली. पहले प्रयास में उन्हें असफलता मिली लेकिन उन्होंने उससे सीख ली और दूसरी बार उन गलतियों को सुधारा. इस तरह उन्होंने अगला प्रयास ज्यादा बेहतर तरीके से दिया और सफलता प्राप्त कर ली. उन्होंने अपने यूपीएससी के सफर को एंजॉय किया और ऑल इंडिया रैंक 22 हासिल की. 


पिता हैं आईपीएस ऑफिसर


दीक्षा जैन के पिता आईपीएस ऑफिसर हैं और यही कारण रहा कि बचपन से ही उनका इस क्षेत्र में जाने का मन था. दीक्षा पढ़ाई में काफी होशियार थीं और उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद इंग्लिश से एमए की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. उनके परिवार वालों ने उन्हें इस क्षेत्र में आने के लिए काफी सपोर्ट किया. यही कारण रहा कि उनका एटीट्यूड इस परीक्षा को लेकर बेहद पॉजिटिव था. 


ऐसा रहा यूपीएससी का सफर 


दीक्षा का यूपीएससी का सफर अन्य लोगों की तुलना में थोड़ा अलग रहा. जब पहली बार उन्हें परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ा तो परिवार वालों ने अच्छा माहौल बनाया और उनको इस बात का एहसास नहीं होने दिया. साथ ही दूसरे प्रयास के लिए मोटिवेट भी किया. ऐसे में दीक्षा ने दूसरे प्रयास के लिए और ज्यादा मेहनत की. इस बार उनकी किस्मत ने भी उनका साथ दिया और उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया. 


यहां देखें दीक्षा का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य कैंडिडेट्स को दीक्षा की सलाह


दीक्षा का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करते वक्त आपको अपनी मेंटल हेल्थ का भी खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए. अगर आप मेंटली फिट रहेंगे तो आप इस परीक्षा में बेहतर कर पाएंगे. वे कहती हैं कि अपनी रणनीति बनाकर सही दिशा में लगातार मेहनत करेंगे तो इस परीक्षा को जरूर पास कर लेंगे. उनका मानना है कि आप यूपीएससी की तैयारी को बोझ ना मानें और उसको एंजॉय करना शुरू कर दें. इससे आपकी परफॉर्मेंस में काफी सुधार होगा.


IAS Success Story: ग्रेजुएशन के दौरान परीक्षा में हुए फेल, पहले प्रयास में हिमांशु ने पास की UPSC परीक्षा, जानिए क्या रही रणनीति


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI