UP Secretariat Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद सचिवालय ने कुछ समय पहले ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही होंगे. दूसरी जरूरी सूचना यह है कि इन पदों पर आवेदन आज से आरंभ हो चुके हैं, इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो देर न करें और जल्दी से जल्दी फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए आपको यूपी एसेंबली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – uplegisassembly.gov.in.

आवेदन करने के साथ ही किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए भी ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाया जा सकता है. यहां आपको सारे डिटेल्स मिल जाएंगे.

महत्वपूर्ण तारीखें –

ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 08 दिसंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 07 जनवरी 2021

एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 07 जनवरी 2021

एडमिट कार्ड रिलीज तारीख और परीक्षा तारीख – अभी साफ नहीं

आवेदन शुल्क –

यूपी सचिवालय पदों के लिए आवेदन करने के लिए शुल्क श्रेणी के अनुसार भिन्न है. जैसे सामान्य श्रेणी और ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 950 रुपए तय किया गया है. इसी प्रकार एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के लिए शुल्क है 850 रुपए. अंत में बची तीसरी श्रेणी जो है पीएच दिव्यांग कैटेगरी जिनको आवेदन शुल्क के रूप में देना है 50 रुपए.

एग्जामिनेशन फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग फीस मोड से ही दी जा सकती है. किसी और माध्यम से पे करने की कोशिश न करें वरना पेमेंट सफल भी नहीं होगा और आपके पैसे भी फंस सकते हैं.

जहां तक बात आयु सीमा की है तो इन पदों के लिए आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है जिसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं. हालांकि आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान भी है.

UPSC EPFO Exam 2020: सेंटर बदलने को लेकर जारी हुआ जरूरी नोटिस, upsc.gov.in पर जानें विस्तार से NEET UG Counselling 2020: MCC ने फेक एलॉटमेंट लेटर को लेकर किया सचेत, यहां पढ़ें पूरी खबर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI