कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2020-2021 सेशन के लिए यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की कक्षा 10 और कक्षा 12की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. एक ऑफिशियल रिलीज में कहा गया है कि कक्षा एक से आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.


परीक्षा रद्द करने को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया है


इस संबध में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त और राज्य सहायता प्राप्त मदरसों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कोविड-19 के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ये  निर्णय भी लिया गया है कि कक्षा 1 से कक्षा 8, कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.


वहीं बयान में कहा गया है कि, “ प्रमोट किए जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले आदेशों में उल्लिखित प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा.”


यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द की गई है


बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने महामारी को देखते हुए 12वीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया था. 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है. वहीं अब बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने कों लेकर गहन मंथन किया जा रहा है. यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि, दोनों कक्षाओं की परीक्षा को रद्द करना पड़ा है. 


ये भी पढ़ें


Assam Board Exam 2021: असम में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 अगस्त तक होंगी


Ladakh: स्थानीय नागरिकों को ही मिलेगी सरकारी विभागों में नौकरी, LG ने नए रिक्रूटमेंट रूल्स 2021 किए जारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI