केंद्र द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद से लगातार एक के बाद एक कई राज्य भी अपनी बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर चुके हैं. इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ने भी यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. इस बैठक में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल हुए थे. बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने का ऐलान किया. 


29 मई को 10वीं की परीक्षा रद्द की गई थी


बता दें कि  कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 के लिए निर्धारित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं निरस्त करने का फैसला 29 मई को किया था.


तब उप मुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा ने कहा था कि 12वीं कक्षा की परीक्षा के महत्व तथा विद्यार्थियों के भविष्य पर इसके अंकों की भूमिका को देखते हुए अनुकूल परिस्थिति होने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा जुलाई के द्वितीय सप्ताह में कराने का प्रस्ताव है.


12वीं की परीक्षा रद्द होने से छात्र खुश


 लेकिन आज फाइनली 12वी की परीक्षाएं भी कैंसल कर दी गई हैं. इस फैसले के आने से यूपी 12वीं कक्षा के बोर्ड के छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली हैं. क्योंकि काफी समय से फैसले का इंतजार किया जा रहा था.


कई राज्य कर चुके हैं 12वीं की परीक्षी रद्द


बता दें कि अब तक कई राज्य अपनी बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर चुके हैं. इनमें हरियाणा, गुजरात, गोवा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश आदी राज्य शामिल हैं. वहीं अब यूपी भी 12वीं की परीक्षा रद्द करने वाले राज्यों की लिस्ट में शामिल हो गया है. कई और राज्यों के भी जल्द घोषणा किए जाने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें


NEET UG 2021 Exam: NEET 2021 के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत


JEE Main, NEET 2021: प्रवेश परीक्षाओं पर फैसला लेने के लिए स्थिति की समीक्षा करेगा शिक्षा मंत्रालय


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI