यूपी में अब नकल माफिया की खैर नहीं. उत्तर प्रदेश में जल्द ही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा शुरू होने जा रही हैं. ऐसे में सरकार ने नकल पर नकेल कसने के लिए बड़े कदम भी उठाएं. अगर इस बार बोर्ड परीक्षा में कोई स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे अगले साल की परीक्षा में भी शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा. इसके साथ ही नकल माफियाओं और पेपर लीक में शामिल लोगों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदेश सरकार ने परीक्षा के दौरान नकल और पेपर लीक पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. इस बार यदि कोई छात्र नकल करते हुए पाया जाता है, तो उसे अगले साल की परीक्षा में भी भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा नकल माफियाओं और पेपर लीक के मामलों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है. इन मामलों में आरोपी की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी.
नकल रोकने के लिए नया विधेयक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI