लखनऊ: यूपी बोर्ड की जो परीक्षाएं सामूहिक नकल या अन्य शिकायतों के आधार पर निरस्त की गई हैं, वे 10 और 13 मार्च को होंगी. 10 मार्च को पहली पाली में हाईस्कूल विज्ञान, जबकि दूसरी पाली में इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र, कृषि शन्य विज्ञान (एग्रोनॉमी छठवां प्रश्नपत्र-कृषि भाग दो के लिए) की पुन: परीक्षा होगी.

  • 13 मार्च को पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी, गणित व सामाजिक विज्ञान विषयों की निरस्त परीक्षाएं होंगी.

  • पहली पाली में ही इंटर सामान्य हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र, गृह विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र, रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र, कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी) प्रथम प्रश्नपत्र (कृषि भाग एक के लिए), अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र (केवल वैज्ञानिक वर्ग के लिए) की पुन: परीक्षा होगी.

  • 13 मार्च को दूसरी पाली में इंटर सामान्य हिन्दी द्वितीय प्रश्नपत्र, गणित द्वितीय प्रश्नपत्र, चित्रकला द्वितीय प्रश्नपत्र, भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र, रसायन विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र, अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र (केवल वैज्ञानिक वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए) की निरस्त परीक्षा होगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI