उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा  75 जिलों में आज यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है. बीएड पवेश परीक्षा दो पालियों में तीन-तीन घंटे की अवधि के लिए होगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक है और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में साढ़े 5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स के शामिल होने की उम्मीद है.


यूपी बीएड एग्जाम सेंटर


यूपी जेईई बीएड 2021 प्रवेश परीक्षा क लिए  प्रदेश के कई जिलों में सेंटर बनाए गए हैं इनमें आगरा, जौनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, गोरखपुर और वाराणसी शामिल हैं.


उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 पेपर पैटर्न


यूपी बीएड जेईई 2021 के पेपर 1 पार्ट ए में जनरल नॉलेज से प्रशन पूछे जाएंगे वहीं पेपर 1 पार्ट टू बी लैंग्वेज (हिंदी या अंग्रेजी) का होगा. पेपर II पार्ट ए में जनरल एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं पेपर II पार्ट बी में विषय से संबंधित प्रश्न ( आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, एग्रीकल्चर) से प्रश्न पूछे जाएंगे. हर पेपर में कुछ प्रश्नों की संख्या 100 है और 200 नंबर का पूरा पेपर होगा. बता दें कि उत्तर पर निगेटिव मार्किंग के तहत 1/3 अंक काट लिए जाएंगे.


लखनऊ यूनिवर्सिटी हर साल आयोजित करती है यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा


यूपी बीएड जेईई लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 2 साल के बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) कोर्सेज में एडमिशन देने के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी संस्थानों में लगभग 2.5 लाख बी.एड सीटें यूपी बी.एड जेईई 2021 के माध्यम से भरी जानी हैं.


ये भी पढ़ें 


Bharat Electronics Limited Jobs 2011: 500 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स और आवेदन की अंतिम तारीख


ITBP Recruitment 2021: भारत तिब्बत सीमा पुलिस में कॉन्सटेबल की भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI