NTA UGC NET June 2024 Registration Begins: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ugcnet.nta.ac.in. यहां से आवेदन भी किया जा सकता है, डिटेल भी पता किए जा सकते हैं और अपडेट्स पर भी नजर रखी जा सकती है.


नोट कर लें जरूरी तारीखें


एनटीए ने यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 20 अप्रैल के दिन शुरू किए हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मई 2024 है. फॉर्म के साथ आपको तय शुल्क देना होगा. फीस जमा करने की लास्ट डेट 11 से 12 मई 2024 है. इसे केवल ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.


करेक्शन विंडो 13 मई के दिन खुलेगी और 15 मई को बंद हो जाएगी. इस समय के बीच में ही आपको जो सुधार अपने आवेदनों में करने हों, वे कर लें.


इस डेट पर होगा एग्जाम


ऑफिशियल नोटिस में दी जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 के दिन किया जाएगा. ये परीक्षा जूनियर रिसर्च फैलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य होने के लिए और पीएचडी में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी. कुल 83 विषयों के लिए एग्जाम आयोजित होगा.


इतना लगेगा शुल्क


यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1150 रुपये फीस देन होगी. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर के लिए फीस 325 रुपये है. फीस का पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई से ही करें.


कोई समस्या हो तो यहां करें संपर्क


कोई समस्या हो तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 011 – 40759000/ 011 – 69227700. इसके अलावा आप इस पते पर मेल भी कर सकते हैं – ugcnet@nta.ac.in. समय-समय पर ऊपर बतायी वेबसाइट विजिट करते रहें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: मां सफाई कर्मचारी और बेटे ने क्रैक किया UPSC एग्जाम, मोटिवेट करती है ये सफलता की कहानी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI