UGC NET Exam 2021: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज 2 फरवरी को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से UGC-NET 2021 की परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} द्वारा आयोजित की जाने वाली जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 & 17 मई  2021 को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जायेगी. साथ ही, यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021 चक्र) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी आज, 2 फरवरी 2021 से शुरू की जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.


नोटिफिकेशन के मुताबिक़ 2 से 7 मई, 10 से 12 मई, 14 मई और 17 मई 2021 को आयोजोइत होने वाली जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोफात 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित्त की जायेगी. UGC-NET 2021 की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी.




नोटिफिकेशन के मुताबिक़ यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021 चक्र) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 2 फरवरी 2021 से शुरू होगी.  पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स एनटीए की यूजीसी नेट परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रक्रिया 2 मार्च 2021 तक चलेगी.


आवेदन शुल्क


 यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021) के लिए आवेदंकारने वाले अनारक्षित कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, जनरल कटेगरी के ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है.जबकि, एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर कटेगरी के उम्मीदवारों को केवल 250 रुपये ही  आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI