UGC JRF NET 2021 Upper Age Limit Revised: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग {यूजीसी} ने मई 2021 में होने वाली यूजीसी नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप {UGC JRF NET 2021} परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 31 वर्ष कर दी है. यूजीसी ने इससे संबंधित नोटिस जारी कर चुका है.


आपको बतादें कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते पिछले साल दिसंबर में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था. इससे ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु उम्र सीमा को बढ़ा दिया है, ताकि जिन अभ्यर्थियों की उम्र सीमा दिसंबर सेशन के लिए समाप्त हो गई, वे इसमें शामिल हो सकें. यूजीसी के इस बदलाव से JRF अभ्यर्थियों को बहुत लाभ मिला है. इससे इनके चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिल रही है.


यूजीसी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों और महिला आवेदकों को पांच वर्ष तक की छूट दी गई है. वहीं एलएलएम डिग्री के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट होगी. जैसा ज्ञात है कि असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं होती है.




UGC JRF NET 2021 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें:




  • यूजीसी नेट मई 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख: 2 मार्च 2021   

  • UGC JRF NET 2021 के लिए आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 3 मार्च रात50 बजे तक

  • UGC JRF NET 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए तारीख: 5 मार्च से 9 मार्च तक

  • NTA UGC JRF NET 2021 परीक्षा की तारीख: 2 मई, 7 मई, 10 मई, 12 मई, 14 मई व 17 मई 2021

  • UGC JRF NET 2021 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: बाद में घोषित की जाएगी.


UGC JRF NET 2021 परीक्षा: यह परीक्षा 2 मई 2021 को शुरू होगी. यह परीक्षा पहली दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 6.00  बजे तक होगी. परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी.


UGC JRF NET 2021 - आवेदन शुल्क:




  1. सामान्य वर्ग के लिए – 1000/= रुपये

  2. ईडब्लूएस, ओबीसी और एनसीएल के लिए – 500/= रुपये

  3. एससी, एसटी, दिव्यांग औऱ थर्ड जेंडर के लिए – 250/= रुपये



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI