CBSE Exams 2021: सीबीएसई ने इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट, निजी और पत्राचार की परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. देश और विदेश में सीबीएसई द्वारा ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. 


कक्षा 10 और 12 के निजी उम्मीदवारों की कम्पार्टमेंट/सुधार परीक्षा अगस्त के आखरी हफ्ते से शुरू होकर मध्य सितंबर तक आयोजित की जाएंगी.  कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 25 अगस्त से 15 सितंबर तक होंगी. इसके अलावा 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं  25 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित होंगी. 


सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट 30 जुलाई को जारी किया था और कक्षा 10 का परिणाम 3 अगस्त 2021 को जारी किया था. जो उम्मीदवार अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे फिजिकल एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. कक्षा 10 और 12 के उम्मीदवारों के लिए 2021 ऑप्शनल और कम्पार्टमेंट परीक्षा 25 अगस्त 2021 से आयोजित की जाएंगी. जिन छात्रों ने मुख्य परीक्षा 2021 में अपने आप को पंजीकृत किया था केवल उन्हें इस परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी और कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


जानिए सत्र 2020 -21 के किन छात्रों को इन परीक्षाओं में बैठने की इजाजत होगी-



 1. सत्र 2020 -21 (मुख्य परीक्षा) के दसवीं और बारहवीं कक्षा के निजी उम्मीदवार इस परीक्षा को दे सकते हैं, वे इसके पात्र होंगे. 


 2 - पिछले वर्ष असफल हुए छात्रों को दोबारा मौका दिया जाएगा और वे सभी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा 2021 में निजी उम्मीदवार के रूप में बैठ सकते हैं. 


 3- अतिरिक्त विषय (Additional Subject Category ) मुख्य परीक्षा 2021 के लिए अतिरिक्त विषय श्रेणी के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार निजी उम्मीदवारों के रूप में परीक्षा दे सकते हैं. 


 4-  दूसरा मौका कम्पार्टमेंट - (2nd Chance Compartment ) वर्ष 2019 के उम्मीदवार, जो पहले 2019 में उपस्थित हुए थे और जिनका परिणाम कंपार्टमेंट के रूप में घोषित किया गया था, उन्हें दूसरा मौका दिया जाएगा.  द्वितीय अवसर कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन किया था, ये छात्र सितंबर 2020 में आयोजित संबंधित विषय की परीक्षा रद्द होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाए थे. 


5- दिल्ली के पत्रचार, महिला और CWSN के उम्मीदवार जिन्होंने निजी उम्मीदवार के रूप में पंजीकरण किया ह,  वे छात्र भी परीक्षा दे सकेंगे. 


6. 2021 में अपना नाम रजिस्टर कराने वाले छात्रों को दोबारा से पंजीकरण कराने की आवश्कता नही है. सीबीएसई द्वारा छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर दी जाएगी.


यह भी पढ़ेंः UP NHM CHO Recruitment 2021: यूपी में सीएचओ के 797 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI