यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना देश के लाखों युवाओं का सपना होता है. इस परीक्षा के लिए युवाओं द्वारा कड़ी मेहनत की जाती है. प्रत्येक वर्ष देश के युवा लाखों की संख्या में अफसर (Officer) बनने के लिए आवेदन (Apply) करते हैं, लेकिन उनमें से काफी कम ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. ये परीक्षा (Exam) अन्य परीक्षाओं के मुकाबले बहुत कठिन (Difficult) मानी जाती है. इसके इंटरव्यू में कई जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े और ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल यहां देखें..

सवाल: अमरनाथ गुफा में शिवलिंग का बनना दैवीय क्रिया है या भौगोलिक?इसका सही जवाब क्या है इसकी जानकारी को लेकर मतभेद है. लेकिन जहां तक उस गुफा का तापमान को देखते हुए दैवीय क्रिया भी माना जा सकता है. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने के कारण जम जाती है?जवाब- अंडा.सवाल- किसानों में असंतोष का मुख्य कारण क्या है?जवाब- असंतोष का मुख्य कारण है फसल की सही कीमत नहीं मिलना.  सवाल- यदि किसी को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है. कैसे?जवाब- उस समय प्लेन रनवे पर था.सवाल- डंकन पैसेज कहां है?जवाब- दक्षिणी और लिटिल अंडमान के बीच में.सवाल- हमारे देश में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिलता है?जवाब- नर्मदा घाटी से.सवाल- आसाम का प्रसिद्ध त्योहार कौनसा है?जवाब- बिहू.  सवाल- ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की को शादी करने पर सरकारी नौकरी मिल जाती है?जवाब- आइसलैंड.सवाल- ऐसी मुर्गी जो हरे रंग के अंडे देती है?जवाब- नेडी मुर्गी.

​रेलवे में नौकरी का शानदार मौका, अगर आपने ली है इस विषय में डिग्री या डिप्लोमा तो जरूर करें आवेदन

​​एक लाख से ऊपर सैलरी पाना चाहते हैं तो आप भी यहां कर सकते है आवेदन, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI