एचपीयू यानी हरियाणा पावर यूटिलिटीज और एचवीपीएनएल यानी हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है. इस भर्ती के पद पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जायेंगे. इस भर्ती की प्रक्रिया 05 मार्च से शुरू की जाएगी.


आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से यूएचबीवीएनएल यानी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड और डीएचबीवीएनएल यानी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर (एई) के पदो पर भर्ती कर रहा है. इस पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती गेट 2021 की परीक्षा के अंकों के माध्यम से की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए गेट -2021 परीक्षा (GATE- 2021 Exam) पास करनी होगी और एचपीयू के योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा. उम्मीदवार (Applicant) 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती में इलेक्ट्रिकल कैडर के लिए 62 पदों पर भर्ती की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों का वेतन 53,100 से लेकर 1,67,800 रुपये निर्धारित किया गया है.


इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है



  • हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड – 5 पद.

  • उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड – 17 पद.

  • दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड – 40 पद.


इस भर्ती के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूर्णकालिक बीई / बी.टेक या 60% अंकों के साथ डिग्री या फिर केंद्र सरकार/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूर्णकालिक मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग डिग्री या न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री होनी जरूरी है.


हरियाणा के अनुसूचित जाति श्रेणी के उम्मीदवार 55% अंको के साथ भी आवेदन कर सकते है. हरियाणा असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन गेट परीक्षा, सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 42 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार एचपीयूएसआई की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) http://www.hvpn.org.in, http://www.uhbvn.org.in और http://www.dhbvn.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


​DSSSB ने जारी किए विभिन्न परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड


​राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर जारी किया गया अहम नोटिस, यहां देखें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI