School Holidays in December Month: दो दिन में नवंबर महीना खत्म हो जाएगा और साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत हो जाएगी. इस महीने की छुट्टियों की बात करें तो विंटर ब्रेक के अलावा दिसंबर महीने में खास छुट्टियां नहीं हैं. मोटे तौर पर पब्लिक हॉलिडे के नाम पर केवल 25 दिसंबर यानी क्रिसमस की छुट्टी होगी. इस महीने की क्रिसमस की छुट्टी भी बेकार चली गई है क्योंकि क्रिसमस रविवार के दिन पड़ रहा है. तो इस महीने बच्चों को केवल विंटर ब्रेक का सहारा है जिसका समय हर स्कूल में अलग-अलग होता है.  

दिसंबर में कुल कितनी छुट्टियां

कुल छुट्टियां – 4

04 दिसंबर – रविवार

11 दिसंबर – रविवार

18 दिसंबर – रविवार

25 दिसंबर – रविवार और क्रिसमस

विंटर ब्रेक का सहारा

इस महीने में बच्चों को कुल मिलाकर विंटर ब्रेक का सहारा है. उन्हें एक छुट्टी जो क्रिसमस की मिलनी थी वो भी नहीं मिलेगी क्योंकि क्रिसमस संडे के दिन पड़ रहा है. विंटर ब्रेक की टाइमिंग हर स्कूल में अलग-अलग होती है. कहीं ये छुट्टियां क्रिसमस के दिन से ही शुरू हो जाती हैं तो कहीं 31 दिसंबर से. इनके बारे में स्कूल से कंफर्म किया जा सकता है.

एग्जाम का समय है

इस महीने में अधिकतर स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित होती हैं. एग्जाम होने के बाद ही विंटर ब्रेक शुरू होता है. कुल मिलाकर ये समय पढ़ाई करने का है और सर्दियों की छुट्टी से पहले बच्चों को जमकर मेहनत करनी होगी. एग्जाम खत्म होने के बाद वे छुट्टी का मजा ले सकते हैं.

विंटर ब्रेक के हिसाब से करें प्लान

अगर इस विंटर ब्रेक में कहीं घूमने जाने का प्लान है तो बच्चों के स्कूल से सर्दियों की छुट्टी कंफर्म करके प्लान बना सकते हैं. ज्यादातर स्कूलों में ये समय तय होता है और आपको पूछने पर जानकारी मिल जाएगी कि बच्चों के स्कूल कब से बंद हैं. इसलिए अगर आप क्रिसमस या न्यू ईयर पर कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो स्कूल से छुट्टी पूछकर उसी हिसाब से प्लान बना सकते हैं.

कई बार सर्दियों के कारण बढ़ जाती हैं छुट्टियां

इस बारे में अभी से कयास लगाना थोड़ा जल्दी होगा लेकिन कई बार दिसंबर खत्म होने के बाद नये साल में सर्दी अपने चरम पर होती है. ऐसे में स्कूल तय समय पर नहीं खुल पाते और बढ़ती हुई ठंड के कारण छुट्टियां बढ़ा दी जाती हैं. हालांकि इस बार ऐसा होगा कि नहीं ये तो समय आने पर ही पता चलेगा.

यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना में 1400 पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI