भोपाल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ऑनलाइन इंटर्नशिप के लिए आवेदन 10 मई 2021 यानी आज बंद कर देगा. जिन कैंडिंडेट्स ने अभी तक इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं किया है वे आज ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर iiserb.ac.inआवेदन कर सकते हैं.गौरतलब है कि इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके प्रपोजल के आधार पर किया जाएगा. यह तीन महीने की लंबी इंटर्नशिप होगी जो 25 जुलाई को खत्म होगी.  इंटर्न्स IISER भोपाल के फैकल्टी मेंबर्स के अंडर करेंगे कामउम्मीदवारों को अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता और एजुकेशन क्वालिफिकेशन अपलोड करनी होगी. उन्हें अपने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपियां भी अपलोड करनी होंगी. इंटर्न्स  को इंस्टीट्यूट के फैक्लटी मेंबर्स के अंडर IISER भोपाल द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा. IISER भोपाल ने कहा है कि "चयनित उम्मीदवार IISER भोपाल इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए शोध में भाग ले सकेंगे." एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाउम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीटेक, बीएससी या बीई की डिग्री होनी चाहिए. जो कैंडिडेट्स उपरोक्त ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए स्टडी कर रहे हैं, वे भी इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, एमएससी या एमटेक कोर्स करने वाले प्रथम वर्ष के छात्र भी इंटर्नशिप के लिए पात्र हैं. मई के तीसरे हफ्ते में जारी होगी सेलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्टसमर इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट मई के तीसरे सप्ताह तक इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर डिस्प्ले की जाएगी. स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट द्वारा प्रोवाइड कराई गई लिस्ट में से केवल दो प्रोजेक्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के दौरान नहीं मिलेगा स्टाइपेंडIISER भोपाल ने ये भी कहा है कि चयनित उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के दौरान कोई स्टाइपेंड नहीं दिया जाएगा.  इसके अलावा, संस्थान द्वारा सेलेक्टेड कैंडिडेट को कोई आवासीय सुविधा भी नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को ऑनलाइन इंटर्नशिप के दौरान कैंपस विजिट करने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी.किसी भी तरह की कंफ्यूजन होने पर कैंडिडेट ऑफिस के हेल्पडेस्क @iiserb.ac.inपर संपर्क कर सकते हैं या webmaster@iiserb.ac.inमेल सकते हैं.

 ये भी पढ़ें

Coronavirus के चलते CBSE एग्जाम ही नहीं इन प्रतियोगी परीक्षाओं को भी किया गया है स्थगित, जानें पूरी लिस्ट

AEEE 2021 'फेज 2' एग्जाम 11 से 14 जून तक किया जाएगा आयोजित, फेज 1 परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे घोषित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI