TNPSC CES 2021: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने आगामी संयुक्त इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के हॉल टिकट जारी कर दिये हैं. रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


TNPSC  कंबाइंड इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 को 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा पूर्वाह्न और दोपहर दोनों सत्रों में आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि TNPSC CES 2021 पहले 6 जून को आयोजित होने वाली थी लेकिन कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.


कुल 537 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हो रही है TNPSC CES परीक्षा 2021


बता दें कि इस परीक्षा के जरिए TNPSC  कुल 537 पदों पर भर्ती करेगा, जिनमें से 348 लोक निर्माण विभाग में जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर के लिए हैं. वहीं 183 वैकेंसी जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर (राजमार्ग विभाग) के लिए, 5 जूनियर इंजीनियर (मत्स्य पालन विभाग) के लिए और 1 वैकेंसी टेक्निकल असिस्टेंट (हथकरघा और कपड़ा विभाग) के लिए हैं.


TNPSC CES हॉल टिकट 2021 डाउनलोड कैसे करें



  • आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.

  • 'हॉल टिकट डाउनलोड' पर जाएं और नए पेज पर 'नोटिफिकेशन’ पर क्लिक करें.

  • TNPSC CES 2021 के लिए 'डाउनलोड हॉल टिकट' लिंक पर क्लिक करें.

  • एप्लिकेशन आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें और डाउनलोड बटन दबाएं.

  • TNPSC CES  हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


सेलेक्शन प्रोसेस


TNPSC लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू राउंड के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. TNPSC CES परीक्षा 2021 में पेपर 1 (विषय का पेपर) और पेपर 2 (जनरल स्टडी) शामिल होगा.परीक्षा सात शहरों के केंद्रों पर होगी.


ये भी पढ़ें


AP EAMCET 2021: AP इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक


International Literacy Day 2021: आज है 'विश्व साक्षरता दिवस', जानें इस दिन का महत्व और इतिहास


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI