AP EAMCET Result 2021 Declared :आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET) परिणाम 2021 जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइटsche.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. AP EAMCET परिणाम 2021 लिंक सुबह 11 बजे एक्टिव किया गया है. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके एपी ईएएमसीईटी रैंक कार्ड 2021 को चेक कर सकते हैं. AP EAMCET 2021 के लिए 1 लाख 66 हजार 460 उपस्थित हुए थे.


बता दें कि जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, काकीनाडा ने 19 अगस्त, 20 और 23 अगस्त से 25 अगस्त तक  AP EAMCET परीक्षा 2021 आयोजित की थी.


18 सितंबर से शुरू होगी AP EAMCET  2021 काउंसलिंग

AP EAMCET  2021 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार बीटेक कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग में भाग लेने लिए एलिजिबल होंगे. तकनीकी शिक्षा विभाग (DTE) और AP SCHE  संयुक्त रूप से AP EAMCET  2021 काउंसलिंग आयोजित करेंगे. AP EAMCET  परिणाम की तारीख और समय की घोषणा करते हुए, अधिकारियों ने यह भी सूचित किया है कि AP EAMCET  2021 काउंसलिंग 18 सितंबर से शुरू होगी.

AP EAMCET  2021 परिणाम कैसे करे चेक



  • आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in/EAPCET  पर जाएं.

  • डेजिग्नेटेड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • अब सबमिट करें और AP EAMCET  2021 परिणाम एक्सेस करें


रैंकिंग के लिए छात्रों को 25 प्रतिशत मार्क्स चाहिए
19 अगस्त से 25 अगस्त के बीच आयोजित AP EAPCET 2021 की रैंकिंग के लिए छात्रों को कम से कम 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों से संबंधित छात्रों के लिए कोई मिनिमम क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया नहीं है. AP EAPCET 2021 मेरिट रैंक छात्रों को AP EAPCET सामान्यीकृत अंकों के 75 प्रतिशत और ग्रुप सब्जेक्ट में 25 प्रतिशत इंटरमीडिएट अंकों के आधार पर दी जाएगी.


AP EAMCET  2021 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख 43 हजार 254 इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश मिलेगा, जिनमें से 1 लाख 38 हजार 972 सीटें निजी कॉलेजों में हैं.


ये भी पढ़ें


Teacher Recruitment 2021: इस राज्य में निकली 6000+ TGT की बंपर वैकेंसी, फौरन करें अप्लाई


International Literacy Day 2021: आज है 'विश्व साक्षरता दिवस', जानें इस दिन का महत्व और इतिहास


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI