TANCET Admit Card 2021: अन्ना यूनिवर्सिटी {Anna University} ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का एडमिट कार्ड {Tamil Nadu Common Entrance Test Admit Card 2021- TANCET Admit Card 2021} जारी कर दिया है. TANCET Admit Card 2021 यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं. वे अपने एडमिट कार्ड अन्ना यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट annauniv.edu.पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके TANCET हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है.


Tamil Nadu Common Entrance Test (TANCET) Admit Card 2021 – डायरेक्ट लिंक 


TANCET 2021: परीक्षा शेड्यूल


तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 और 21 मार्च 2021 को आयोजित की जायेगी. एमसीए कोर्सेस में दाखिले के लिए TANCET 2021 परीक्षा 20 को पहली शिफ्ट में जबकि एमबीए कोर्सेस के लिए सेकेंड शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. M.E. / M.Tech. / M.Arch. / M.Plan में दाखिले के लिए तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 की परीक्षा 21 मार्च को एक शिफ्ट में आयोजित होगी.   पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर बाद 12.30 बजे तक और सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा 2.30 से 4.30 शाम तक आयोजित होगी.


TANCET 2021 एडमिट कार्ड: ऐसे करें डाउनलोड




  • TANCET 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करनेके लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले अन्ना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट  annauniv.edu को लॉग इन करें.

  • होम पेज पर Click TANCET 2021 ’लिंक पर क्लिक करें.

  • नए होम पेज पर, TANCET 2021 हॉल टिकट ’लिंक पर क्लिक करें

  • यहां पर अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.

  • आपका TANCET 2021 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI