Success Story of IAS: किसी ने क्या खूब कहा है कि अगर इरादे पक्के हों तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. इस बात को सच साबित किया है अंसार अहमद शेख ने. अंसार ने न सिर्फ सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास किया बल्कि 21 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी बने. अंसार का जन्म महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके के शेलगांव में हुआ था. जब उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की, उस समय उनके पिता शेलगांव में ऑटो रिक्शा चलाते थे और मां खेत में मजदूरी करती थी.


अंसार बताते है कि शिक्षा के अभाव के कारण उनकी बहनों की शादी कम उम्र में हो गई थी और भाई छठवीं के बाद पढ़ाई छोड़कर चाचा के गैराज में काम करने लग गया था. अंसार कहते हैं कि जब वे चौथी कक्षा में थे, तब रिश्तेदारों ने उनके पिता पर उनकी पढ़ाई छुड़वाने का काफी दबाव डाला था और उन्ही की बातों से प्रभावित हो कर अंसार के पिता उनके स्कूल पहुंचे और शिक्षक से उनकी पढ़ाई रोकने की बात की.


अंग्रेजी में थे कमजोर
लेकिन अंसार के शिक्षक ने उनके पिता से कहा कि अंसार एक होनहार छात्र हैं और बड़े होकर वह अपने परिवार के लिए कुछ करने की काबिलियत रखता हैं. अंसार ने मराठी मीडियम से 91 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 की परीक्षा पास की. इसके बाद अंसार ने पुणे के जान- माने फर्गुसन कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन जब अंसार को फीस भरने में परेशानी होने लगी, तब उनके छोटे भाई ने अपने मासिक वेतन से 6,000 रुपये हर महीने अंसार को भेजने शुरू किए. मराठी माध्यम से पढ़ाई करने और पिछड़े माहौल में रहने के कारण वह अंग्रेजी में कमजोर थे लेकिन फिर भी अंसार ने कभी हार नहीं मानी.


प्रोफेसर ने दी सलाह
कॉलेज के प्रथम वर्ष में ही अंसार के प्रोफेसर ने उन्हें सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी और इसके बाद से ही अंसार ने स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी की कोचिंग लेने का फैसला किया. कोचिंग की फीस अधिक होने के कारण उन्होंने कोचिंग संचालक से फीस जमा करने में असमर्थता जताई और उन्होंने अंसार की काबिलियत को पहचाना और कोचिंग संचालक ने उनकी फीस 50 प्रतिशत की छूट दे दी. अंसार की कड़ी मेहनत और संघर्ष का ही नतीजा था की उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा को पास कर दिखाया और उन्होंने 371वीं रैंक हासिल की और आईएएस पद प्राप्त किया.


​​RPSC Jobs 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए कल से फिर खुलेगी आवेदन विंडो, ऐसे कर पाएंगे आवेदन


​​CGPSC Mains Exam 2022: आयोग ने जारी किया मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI