​UPSC की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले प्रीलिम्स की परीक्षा पास करना होता है उसके बाद मेंस और आखिर में इंटरव्यू होता है. इन तीनों स्टेप्स में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही सरकारी नौकरी प्राप्त होती है.


इस लेख में हम बात करेंगे आदित्य सिंह की जिन्होंने 2020 में यूपीएससी की परीक्षा में 92 वीं रैंक प्राप्त की थी. आदित्य की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव से ही हुई और मुजफ्फरनगर के एमजी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट करने के बाद उन्होंने जेएसएस एकेडमी, नोएडा से बीटेक किया. फिर आईबीएम बेंगलुरु में 1.5 साल तक नौकरी ही की. आदित्य बताते हैं कि अभ्यर्थी जिस भी परीक्षा में भाग ले रहे हैं, पहले उसकी जरूरतों को समझना बेहद जरूरी है. जैसे की अगर सिविल सर्विस के लिए परीक्षा में आप भाग लेते है तो उसके बारे में पूर्ण जानकारी रखिए.


आदित्य की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव से ही हुई और मुजफ्फरनगर के एमजी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट करने के बाद उन्होंने जेएसएस एकेडमी, नोएडा से बीटेक किया और फिर आईबीएम बेंगलुरु में 1.5 साल तक आदित्य ने नौकरी की. कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने अपने जिले में काम कर रहे प्रशासनिक अफसरों के कामकाज को देखा तो उन्हें लगा कि उनको भी यही करना है. उनके साथ परिवार का पूरा सपोर्ट था. जिससे उनका उत्साह बढ़ा और वह ग्रेजुएशन करने के लिए नोएडा गए और सिविल सर्विसेज के तैयारी आदित्य ने शुरू कर दी.


ये दी सलाह
यूपीएससी की 2016 और 2017 की परीक्षा उन्होंने जॉब करते हुए ही अटेम्प्ट की लेकिन जब उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई तो उन्होंने नौकरी छोड़कर तैयारी करने का निर्णय किया. यूपीएससी 2020 की परीक्षा में उन्होंने पांचवी बार प्रयास किया. जिसमें उन्हें सफलता हाथ लगी. उन्होंने अभ्यर्थी को सलाह दी कि किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करते हुए हमें सोर्स का पता होना चाहिए. साथ ही अपनी राइटिंग स्किल पर ध्यान देना चाहिए.


​​BRO में निकली बंपर पदों पर वैकेंसी, इस तरह कर सकते हैं आवेदन


​​रेलवे में निकली इन पदों पर भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI