जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) विश्वविद्यालय में हाल ही में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में, छात्रों को दिया जाने वाला हाईएस्ट पैकेज 14 लाख रुपये प्रति वर्ष और औसत पैकेज लगभग 7 लाख रुपये रहा है.  10 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों ने वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन किया है. कुछ छात्रों को नौकरी ऑफर करने वाले ब्रांड में टीसीएस, आईबीएम, डेलॉइट और विप्रो शामिल हैं. प्लेसमेंट ऑफर पाने वाले स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से हैं.


BTech और MCA से लगभग 100 छात्रों का हुआ सिलेक्शन


गौरतलब है कि टीसीएस EXL सर्विसेज, जोश टेक्नोलॉजी, ZS एसोसिएट्स, Innovacer, Publicis Sapient,  Infoedge और आईबीएम जैसी कंपनियों द्वारा BTech और MCA से लगभग 100 छात्रों का चयन किया गया है, डेलॉइट द्वारा मास्टर ऑफ कॉमर्स (एमकॉम) के 7 छात्रों का सिलेक्शन किया गया है.


कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कई और कंपनियां लाइन में हैं


यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रोफेसर जेडए जाफरी ने प्लेसमेंट टीम को बधाई देते हुए कहा कि, “इस साल हमने प्राथमिकता के आधार पर अच्छी कंपनियों को आमंत्रित किया है. जामिया द्वारा बनाए गए मजबूत इंडस्ट्री-अकादमिक संबंध, इसके छात्रों की क्वालिटी और टीचिंग ने यूनिवर्सिटी को देश भर के कुछ सबसे बड़े कॉर्पोरेट नामों में एक शीर्ष ड्रॉ के रूप में उभरने में मदद की है. आने वाले महीने में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए और कंपनियां लाइन में हैं.’


ये भी पढ़ें


Scholarship Programs 2021: झारखंड के 6 आदिवासी छात्रों को UK में स्टडी के लिए मिली स्कॉलरशिप


Covid-19 में अभिभावक खोने वाले 10वीं-12वीं के छात्रों से CBSE नहीं लेगी रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI