झारखंड सरकार हायर एजुकेशन के लिए आदिवासी छात्रों को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए बकायदा छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जा रही है जिनके माध्यम से आदिवासी छात्र विदेशो में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इस साल भी सरकार ने ‘मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप स्कीम’ के लिए 6 आदिवासी छात्रों का चयन किया है. ये छात्र विभिन्न सब्जेक्ट में विदेशी यूनिवर्सिटी में स्टडी करेंगे और सरकार इनका सारा खर्च वहन करेगी.


स्कॉलरशिप विजेता दिनेश भगत करेंगे ससेक्स यूनिवर्सिटी से मास्टर्स


स्कॉलरशिप के लिए चुने गए छात्रों में से एक दिनेश भगत ससेक्स यूनिवर्सिटी से जलवायु परिवर्तन पर अपनी मास्टर डिग्री को लेकर काफी उत्साहित हैं. फार्मिंग बैकग्राउंड से आने वाले 31 वर्षीय जिओलॉजी ग्रेजुएट कहते हैं कि वह "खनन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में सुधार" करना चाहते हैं और डिग्री हासिल करने के बाद झारखंड में खनन के हानिकारक प्रभावों को कम करने के तरीके खोजना चाहते हैं.


गौरतलब है कि दिनेश भगत झारखंड सरकार द्वारा मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप स्कीम के लिए चुने गए छह आदिवासी छात्रों में से एक हैं. इस स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य ST छात्रों को ब्रिटेन और आयरलैंड के विश्वविद्यालयों में हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना है.झारखंड सरकार ने कहा है कि "छात्रवृत्ति के पुरस्कार विजेता, रहने और अन्य खर्चों के साथ-साथ ट्यूशन फीस के पूर्ण कवरेज के हकदार हैं."


योजना के तहत हर साल ST वर्ग के 10 छात्रों का चयन किया जाता है


मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, “इस योजना के तहत, हर साल झारखंड में रहने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग से 10 छात्रों का चयन किया जाएगा. छात्रवृत्ति के पहले समूह के लिए, 6 छात्रों का चयन किया गया है, जो सितंबर में इंग्लैंड के 5 विभिन्न विश्वविद्यालयों में अपना स्टडी प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं. ”


वहीं गुमला जिले में अपने घर से भगत ने कहा, “मैं अन्य स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहा था, लेकिन झारखंड सरकार बिना किसी परेशानी के आई. साथ ही, यह अच्छा लगा कि मेरे राज्य ने मेरी पढ़ाई में मेरी मदद की, और मैं निश्चित रूप से अपने राज्य को वापस दूंगा. ”


स्कॉलरशिप के लिए चुनी गई अंजना करेंगी वारविक यूनिवर्सिटी से स्टडी


अंजना प्रतिमा डुंगडुंग, स्कॉलरशिप के लिए चुने गए छात्रों में से एक है, वह वारविक यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन की स्टडी करेंगे अंजना आवाजहीनों की आवाज बनना चाहती है.


ये छात्र भी चुने गए


स्कॉलरशिप के लिए चुने गए अन्य छात्रों में हरक्यूलिस सिंह मुंडा शामिल हैं, जो यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज से मास्टर्स करेंगे. वहीं अजीतेश मुर्मू लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज में आर्किटेक्चर की पढ़ाई करेंगे. आकांक्षा मेरी को लाफबॉरो विश्वविद्यालय में जलवायु परिवर्तन विज्ञान और प्रबंधन में एमएससी के लिए चुना गया है. वहीं प्रिया मुर्मू को लाफबॉरो विश्वविद्यालय में रचनात्मक लेखन और लेखन उद्योग का अध्ययन करने के लिए सिलेक्ट किया गया है.


ये भी पढ़ें


BBAU Exam 2021: UG-PG कोर्सेज 2021 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक


Covid-19 में अभिभावक खोने वाले 10वीं-12वीं के छात्रों से CBSE नहीं लेगी रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI