स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक SSC CGL 2025 (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम) की शुरुआत आज से हुई, लेकिन पहले ही दिन से कई सेंटर पर अफरा-तफरी मच गई देशभर से करीब 28 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली, गुरुग्राम और जम्मू के कई सेंटर से तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कतों की खबरें सामने आईं.
तीन शिफ्ट में होनी थी परीक्षाSSC ने CGL परीक्षा तीन शिफ्टों में तय की थी. पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट: 11:45 बजे से 12:45 बजे तक और तीसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक. लेकिन सुबह से ही कई जगहों पर छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.
गुरुग्राम में परीक्षा रद्द
गुरुग्राम के M.M. पब्लिक स्कूल में परीक्षा रद्द कर दी गई इसके साथ ही दिल्ली के भारती विद्या निकेतन स्कूल में भी प्रशासनिक कारणों से पेपर नहीं हो सका SSC की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि इन दोनों जगहों पर जिन छात्रों की परीक्षा आज थी, अब उनकी परीक्षा 24, 25 और 26 सितंबर 2025 को होगी.
जम्मू में तकनीकी कारणों से परीक्षा नहीं हो पाई
जम्मू के Digital Computer Education Centre में भी पहली शिफ्ट का पेपर कैंसिल कर दिया गया. SSC (North West Region) की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया कि यह परीक्षा तकनीकी दिक्कतों की वजह से नहीं हो पाई अब यहां के उम्मीदवारों की परीक्षा 26 सितंबर 2025 को होगी.
कोलकाता से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला
SSC CGL 2025 परीक्षा में सबसे बड़ी घटना कोलकाता से सामने आई, जहां 1st MSO बिल्डिंग (8वीं मंजिल), आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से पहले ही कई लैपटॉप चोरी हो गए. यह चोरी इतनी बड़ी थी कि आयोग को 12 सितंबर 2025 की सभी शिफ्ट सुबह, दोपहर और शाम की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं. इस घटना ने न केवल परीक्षा प्रक्रिया को बाधित किया बल्कि पूरे सिस्टम की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए. फिलहाल SSC की टीम इस मामले की जांच में जुटी है और उम्मीदवारों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही नई परीक्षा डेट घोषित की जाएगी.
SSC ने की अपील
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपील की है कि उम्मीदवार धैर्य रखें आयोग ने कहा कि सभी छात्रों को जल्द से जल्द नई तारीखों की जानकारी दी जाएगी और उनकी परीक्षा सही तरीके से कराई जाएगी SSC ने यह भी आश्वासन दिया है कि इस तरह की समस्याओं को भविष्य में रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.
SSC CGL जैसी बड़ी परीक्षा में पहले ही दिन तकनीकी और प्रशासनिक गड़बड़ियों से लाखों छात्रों की उम्मीदों पर पानी फिर गया दिल्ली, गुरुग्राम और जम्मू में परीक्षा रद्द होने या लेट होने से छात्रों का गुस्सा साफ देखने को मिला अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में परीक्षा सुचारु रूप से होती है या फिर और दिक्कतें सामने आती हैं.
यह भी पढ़ें - BPSC Exam: BPSC 71वीं प्रीलिम्स कल, देर से पहुंचे तो नहीं मिलेगी एंट्री; नियम तोड़े तो 5 साल का बैन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI