BPSC 71st Prelims Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का समय आ गया है. यह परीक्षा कल यानी 13 सितंबर 2025 को आयोजित होगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सिंगल शिफ्ट में होगी. आयोग ने परीक्षार्थियों को समय से पहले पहुंचने की सख्त सलाह दी है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.
बीपीएससी ने साफ किया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना चाहिए. गेट 11 बजे बंद हो जाएंगे और इसके बाद किसी भी हाल में प्रवेश नहीं मिलेगा. यानी अगर कोई परीक्षार्थी 11:01 पर भी पहुंचेगा, तो उसे परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए सभी उम्मीदवारों से अपील है कि वे पहले से तैयारी कर लें और परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें.
परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को अपना ई-एडमिट कार्ड साथ लाना जरूरी है. इसके साथ ही एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी भी चाहिए होगी, जिस पर परीक्षार्थी को हस्ताक्षर करके उसे वीक्षक को सौंपना होगा. इसके अलावा, एडमिट कार्ड में जिस फोटो आईडी का उल्लेख है, वही आईडी साथ लाना जरूरी है.
एडमिट कार्ड पर बारकोड और फोटो-हस्ताक्षर जरूरी
बीपीएससी ने कहा है कि उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि उनके ई-एडमिट कार्ड पर रोल नंबर के साथ बारकोड साफ छपा हो. जिन अभ्यर्थियों की फोटो या हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र पर अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके लिए आयोग ने अपनी वेबसाइट पर एक घोषणा पत्र उपलब्ध कराया है, जिसे भरकर रंगीन फोटो और प्रमाणित हस्ताक्षर के साथ परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा.
क्या नहीं ले जा सकते अंदर?
परीक्षा केंद्र में कई चीजों पर पाबंदी है. मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाईफाई डिवाइस, स्मार्टवॉच, सामान्य वॉच, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, कैलकुलेटर जैसी चीजें पूरी तरह से बैन हैं. इसके अलावा मार्कर, व्हाइट फ्लूड, ब्लेड और इरेजर जैसी सामग्री भी अंदर नहीं ले जाई जा सकती. किसी भी परीक्षार्थी के पास यदि ऐसे सामान पाए गए तो इसे कदाचार माना जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
परीक्षा प्रक्रिया होगी बेहद सख्त
परीक्षा शुरू होने से पहले गोपनीय सामग्री की सील खोलने से लेकर अंत तक हर चरण की वीडियोग्राफी होगी. विशेष रूप से परीक्षार्थियों के चेहरे और गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. परीक्षा के बाद ही उम्मीदवार परीक्षा हॉल छोड़ सकेंगे. हालांकि, प्रश्न पुस्तिका को अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी.
मिसकंडक्ट पर 5 साल का बैन
आयोग ने साफ कहा है कि अगर कोई परीक्षार्थी मिसकंडक्ट में लिप्त पाया गया, तो न केवल उसकी इस परीक्षा की उम्मीदवारी खत्म हो जाएगी, बल्कि उसे अगले पांच वर्षों तक किसी भी बीपीएससी परीक्षा में बैठने से भी वंचित कर दिया जाएगा. अगर कोई अफवाह फैलाने का दोषी पाया जाता है, तो उस पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा.
नेगेटिव मार्किंग
प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. हर गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काटा जाएगा. यदि कोई उम्मीदवार मार्कर, व्हाइट फ्लूड या इरेज़र का इस्तेमाल करके उत्तर बदलता है, तो इसे गलत मानते हुए भी नेगेटिव मार्किंग लागू होगी.
शिकायत दर्ज कराने का मौका
अगर किसी अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र या परीक्षा से संबंधित कोई समस्या दिखती है, तो वे परीक्षा खत्म होने के 48 घंटे के भीतर शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आयोग ने भरोसा दिलाया है कि सभी शिकायतों की जांच 72 घंटे में की जाएगी.
यह भी पढ़ें - अजित पवार से बहस के बाद चर्चा में आईं IPS अंजना, जानें UPSC में मिली थी कौन सी रैंक?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI