मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली सृष्टि प्रगट ने दुनिया भर में भारत का नाम रौशन कर दिया है. उन्हें वीवी विजनेरीज के वाइटल वॉयस कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व की 50 महिला लीडर्स में से चुना गया है. सबसे बड़ी बात की सृष्टि प्रगट इन 50 लीडर्स में सबसे यंग लीडर थीं. आपको बता दें, वाइटल वॉयस हिलेरी क्लिंटन जैसे वर्ल्ड लीडर्स द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित संगठन है, जो वैश्विक महिला लीडर्स में निवेश कर उन्हें मजबूत कर एक साथ जोड़ता है. इसके साथ ही इस संगठन ने उन नेताओं को भी सहयोग दिया है जो नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त करने और मानवाधिकार रक्षक कार्यकर्ताओं को अग्रणी बनाने और मलाला यूसुफ जैसे मानवाधिकार रक्षक कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने में सहयोग प्रदान किया है.


किस लिए मिला सृष्टि प्रगट को ये अवार्ड


वीवी विजनेरीज़ की तरफ से सृष्टि प्रगट को ये अवार्ड उनके काम को देखते हुए दिया गया है. दरअसल, सृष्टि प्रगट का स्काई सोशल एनजीओ दुनिया के टॉप युवा संगठनों में से एक है. यह संगठन जेंडर इक्वलिटी से लेकर महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए काम करती है.




स्काई सोशल कहां कहां काम कर रही है


सृष्टि प्रगट से जब एबीपी न्यूज ने बात की तो उन्होंने बताया कि उनका एनजीओ स्काई सोशल फिलहाल मुख्य रूप से मध्य प्रदेश में ही काम कर रहा है. लेकिन उनके संगठन ने पंचायती राज विभाग के साथ मिलकर पूरे देश में काम किया है. इसके साथ ही स्काई सोशल ने महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के साथ मिलकर भी काम किया है. इस संगठन का ऑफिस भोपाल में है.




युवाओं को स्किल्ड बना रहा है स्काई सोशल


सृष्टि प्रगट कहती हैं कि हमारा लक्ष्य है ऐसे युवाओं को रोजगार की तरफ ले जाना जिनके पास रोजगार पाने के लिए जरूरी स्किल नहीं हैं. यही वजह है कि फिलहाल स्काई सोशल पूरे मध्य प्रदेश में पर्यटन मंत्रालय के साथ मिलकर "हुनर से रोजगार तक" कार्यक्रम चला रहा है. इस कार्यक्रम के तहत जनजातीय समुदाय के उन लड़के लड़कियों तक सृष्टि की एनजीओ पहुंच रही है जो अब तक आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो पाए हैं.


ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee Injured: हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ममता बनर्जी को कमर और पैर में आई चोट, अस्पताल पहुंचने का देखें वीडियो


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI