Continues below advertisement

School holidays October: बच्चों के लिए इस बार अक्टूबर का महीना किसी तोहफे से कम नहीं होगा. इस बार अक्टूबर 2025 में त्योहारों की भरमार है और उसी के चलते स्कूल और कॉलेज में लंबी छुट्टियां रहने वाली हैं. दशहरा से लेकर दिवाली और छठ पूजा तक कई ऐसे मौके हैं, जब स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इतनी सारी छुट्टियां होने की वजह से अक्टूबर के महीने को छुट्टियों का महीना भी कहा जा रहा है. इस बार अक्टूबर के महीने की शुरुआत दशहरे और गांधी जयंती से होगी. इसके बाद महर्षि वाल्मीकि जयंती, करवा चौथ, अहोई अष्टमी, धनतेरस, दीपावाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे बड़े त्यौहार भी इस महीने पड़ रहे हैं. इसके अलावा इस महीने में चार रविवार की छुट्टियां और जुड़ जाएंगी तो बच्चों की मौज दोगुनी हो जाएगी.

अक्टूबर में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

Continues below advertisement

1 अक्टूबर, महानवमी- 1 अक्टूबर नवरात्रि का अंतिम दिन होगा, जिसे महानवमी कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा होती है. वहीं इस बच्चों के स्कूल में छुट्टी रहती है.

2 अक्टूबर, दशहरा और गांधी जयंती- इस बार 2 अक्टूबर का दिन खास है, क्योंकि इस दिन दशहरा और गांधी जयंती एक ही दिन मनाए जाएंगे. दशहरा के दिन भी देशभर के सभी स्कूल और कॉलेज में छुट्टी रहेगी.

7 अक्टूबर, महर्षि वाल्मीकि जयंती- महर्षि वाल्मीकि की जयंती पूरे देश में मनाई जाती है और इस दिन भी स्कूल और कॉलेज की छुट्टी होती है.

18 अक्टूबर, धनतेरस- धनतेरस दीपावाली का पहला दिन होता है, जब भगवान कुबेर की पूजा होती है. वहीं दीपावाली का त्योहार शुरू होने के कुछ समय पहले ही देश के सभी स्कूल और कॉलेज में छुट्ट‍ियां हो जाती हैं.

20 अक्टूबर, नरक चतुर्दशी- नरक चतुर्दशी को छोटी दीपावाली भी कहा जाता है. इस दिन भी देश भर के स्‍कूल-कॉलेजों में सरकारी छुट्टी रहती हैं.

21 अक्टूबर, दीपावाली- इस बार दिवाली 21 अक्टूबर को मनाई जा रही है. वहीं इस दिन स्कूल कॉलेज समेत लगभग सभी सेक्‍टर में छुट्टी रहती हैं.

22 अक्टूबर, गोवर्धन पूजा- स्कूलों और कॉलेज में इस बार 22 अक्टूबर गोवर्धन पूजा के दिन भी छुट्टी रहेगी.

23 अक्टूबर, भाई दूज- भाई दूज दिवाली का आखिरी दिन होता है. वहीं इस दिन भी सभी जगह सरकारी छुट्टी रहती है.

27 -28 अक्टूबर, छठ पूजा- छठ पूजा आमतौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. वहीं इस दिन भी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी रहती है.

ये भी पढ़ें-हर एक मैच के लिए BCCI को कितना पैसा देगा Apollo Tyres, जानें टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप के लिए खाते में कितना रुपया होना जरूरी?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI