हर एक मैच के लिए BCCI को कितना पैसा देगा Apollo Tyres, जानें टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप के लिए खाते में कितना रुपया होना जरूरी?
Team India New Jersey Sponsor 2025: भारतीय क्रिकेट टीम को नया स्पॉन्सर मिल गया है. अपोलो टायर्स को टीम इंडिया का आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर है. चलिए जानें कि यह इंडियन क्रिकेट टीम के कितने रुपये देगा.

Team India New Jersey Sponsor 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी स्पॉन्सर को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है. अपोलो टायर्स को टीम इंडिया का आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर घोषित किया गया है. यह बदलाव तब सामने आया जब बीसीसीआई ने Dream11 के साथ हुई डील रद्द कर दी. सरकार द्वारा बेटिंग ऐप्स पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद यह फैसला लिया गया है. चलिए जानते हैं कि अपोलो टायर्स हर मैच के लिए बीसीसीआई को कितने पैसे देगा और स्पॉन्सशिप के लिए कंपनी के खाते में कितने रुपये होना जरूरी होता है.
हर मैच के लिए BCCI को कितने रुपये देगा अपोलो टायर्स
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जर्सी स्पॉन्सरशिप नीलामी में Apollo Tyres कंपनी ने प्रति मैच 4.5 करोड़ रुपये देने का ऑफर किया, जो पहले Dream11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह नया करार 2027 तक लागू रहेगा और इसी के साथ अब टीम इंडिया की आधिकारिक जर्सी पर Apollo Tyres का लोगो दिखाई देगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो यह समझौता न केवल भारतीय क्रिकेट टीम को मजबूत वित्तीय सहयोग देगा, बल्कि Apollo Tyres की ब्रांड वैल्यू को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाई पर ले जाएगा.
स्पॉन्सर्स कंपनी के खाते में कितने रुपये होने जरूरी हैं?
स्पॉन्सरशिप के लिए BCCI ने कंपनियों के लिए सख्त वित्तीय मानक तय किए थे. बोली लगाने वाली कंपनी का पिछले तीन वर्षों का औसत कारोबार कम से कम 300 करोड़ रुपये होना चाहिए या उसकी नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये से अधिक होना जरूरी है. इन मानकों को Apollo Tyres ने बखूबी पूरा किया है.
स्पॉन्सरशिप के रेट
BCCI ने अलग-अलग प्रारूप और अलग अलग टूर्नामेंट के लिए दरें तय की हैं.
- द्विपक्षीय सीरीज के लिए प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपये देने होंगे.
- मल्टीनेशनल टूर्नामेंटों जैसे ICC और एशिया कप में प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपये देने होंगे.
- कुल मिलाकर, BCCI अगले तीन साल में जर्सी स्पॉन्सरशिप से 400 करोड़ रुपये से अधिक की आय का लक्ष्य रख रहा है.
यह सौदा भारतीय क्रिकेट और कॉर्पोरेट जगत के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है, क्योंकि यह साझेदारी न केवल BCCI की कमाई बढ़ाएगी बल्कि Apollo Tyres को भी वैश्विक खेल बाजार में बड़ा फायदा पहुंचाएगी.
यह भी पढ़ें: BCCI vs PCB Earnings: कहां-कहां से कमाई करता है BCCI, पाकिस्तान का PCB इसके सामने कितना पिद्दी, जानें साल भर की इनकम?
Source: IOCL






















