India Scholarships 2023: पैसे की कमी से पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए बहुत से संस्थान और सरकार द्वारा समय-समय पर तमाम स्कॉलरशिप निकलती रहती हैं. इनके लिए पात्र स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं और सेलेक्शन होने पर आर्थिक मदद पा सकते हैं. आज हम ऐसी ही दो स्कॉलरशिप की चर्चा करेंगे जिनके लिए स्कूल स्टूडेंट और कॉलेज स्टूडेंट दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं इसलिए इच्छुक हों तो फॉर्म भरने में देरी न करें. यहां जरूरी डिटेल साझा किए गए हैं.


एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023


एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर स्कूल स्टूडेंट्स 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है. ये स्कॉलरशिप एसबीआई फाउंडेशन का इनीशियेटव हैं उनके इंटीग्रेटेड लर्निंग मिशन के अंतर्गत आता है. लो इनकम फैमिलीज से आने वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई जारी रहे इसलिए ये स्कॉलरशिप उन्हें दी जाती है.


किस क्लास के लिए है स्कॉलरशिप


ये स्कॉलरशिप क्लास 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए है. आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने पिछली क्लास में कम से कम 75 परसेंट अंक पाए हों. इसके साथ ही कैंडिडेट की फैमिली इनकम कुल मिलाकर साल के 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. पैन इंडिया स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं.


क्या है लास्ट डेट


इस स्कॉलरशिप के तहत कैंडिडेट्स को दस हजार रुपये की राशि एक साल के लिए मिलती है. अगर रुचि हो तो 30 नवंबर 2023 के पहले अप्लाई कर दें. अन्य किसी भी बारे में डिटेल पता करने या अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – sbifoundation.in.


टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम


टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम, टाटा कैपिटल का इनीशिएटिव है. इसके अंतर्गत क्लास 11-12 और जनरल ग्रेजुएशन या डिप्लोमा व पॉलिटेक्निक कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके अंतर्गत सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को उसकी ट्यूशन फीस का 80 प्रतिशत या दस हजार से 12 हजार रुपये (जो कम होता है) वो दिया जाता है.


लड़कियों को मिलती है प्राथमिकता


इस स्कॉलरशिप की 50 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व रहती हैं. फैमिली इनकम 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. चयन के लिए कैंडिडेट का एजुकेशनल बैकग्राउंड और फाइनेंशियल कंडीशन देखी जाती है. आवेदन करने की लास्ट डेट 15 नवंबर 2023 है. पहले टेलीफॉनिक इंटरव्यू होगा और बाद में फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू से किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: इस राज्य में कल बंद रहेंगे स्कूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI