सोमवार को सुप्रीम कोर्ट उन याचिकाओं की सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया गया है, जिनमें CBSE के 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर दोबारा करवाने के फैसले के खिलाफ अपील की गई है. CBSE ने 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर को लीक होने के बाद 25 अप्रैल को दोबारा करवाने का फैसला किया है. वहीं 10वीं के गणित के पेपर को दोबारा करवाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.


सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बैंच 4 अप्रैल से इन याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करेगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी CBSE से 10वें के गणित के पेपर को दोबारा करवाने के प्लान के बारे में पूछा है.


केरल के 15 साल के स्टूडेंट रोहन ने CBSE के दोबारा एग्जाम करवाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. याचिकाओं में पेपर लीक के मामलों की जांच के साथ पहले से करवाए गए एग्जाम के आधार पर ही रिजल्ट घोषित करने की अपील की गई है.


30 मार्च को CBSE ने घोषणा की थी कि 25 अप्रैल को 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर को दोबारा लिया जाएगा. जबकि 10वीं के गणित के पेपर के बारे में कहा गया था कि जांच के बाद दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में ये पेपर दोबारा करवाया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI