SBI PO Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के 2000 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इन पदों के लिए फॉर्म भी भरा है. हालांकि अभी भी कुछ कैंडिडेट ऐसे हो सकते हैं जिन्होंने अब तक फॉर्म न भरा हो. अगर आप भी इस कैटेगरी में आते हैं तो अभी भी आवेदन कर सकते हैं. कल के बाद यह सुविधा आपको नहीं मिलेगी. कल यानी 04 दिसंबर 2020 एसबीआई पीओ पद के लिए अप्लाई करने का अंतिम दिन है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2000 पदों को भरा जाना है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – sbi.co.in/careers.


आपकी जानकारी के लिए बता दें एसबीआई पीओ पद के लिए प्री परीक्षा 31 दिसंबर 2020 से आरंभ हो जाएगी. विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.


 


ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई –




  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sbi.co.in/careers पर.

  • यहां होमपेज पर ऑनलागोइंग रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं और वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, SBI Probationary Officer Recruitment 2020.

  • इतना करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. इस नई विंडो पर न्यू रजिस्ट्रेशन कॉलम में जाएं और ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस आरंभ कर दें.

  • इस कॉलम में बताई गई जगह पर अपने डिटेल्स डालकर खुद को रजिस्टर करें, पिक्चर अपलोड करें और सिग्नेचर भी अपलोड करें.

  • अंत में फीस भर दें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

  • हालांकि अब फॉर्म भरने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है पर कैंडिडेट्स को तभी भी जितना संभव हो जल्दी से जल्दी आवेदन कर देना चाहिए. ताकी एंड मोमेंट पर अगर सर्वर में कोई दिक्कत हो तो उनका एप्लीकेशन बीच में न फंसे.

  • आवेदन के पहले सभी जरूरी कागज और उनकी अपलोड कॉपी तैयार रखें.


 

IAS Success Story: पहले IPS और फिर IAS, असम के इस बेटे ने इस स्ट्रेटजी के साथ पूरा किया UPSC का यह सफर

Rajasthan PTET एलॉटमेंट लेटर 2020 रिलीज, ptetdcb2020.com से ऐसे करें डाउनलोड

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI