SBI CBO Exam Preparation Tips: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय बाकी है. हाल ही में एग्जाम के एडमिट कार्ड भी जारी हुए हैं. वे कैंडिडेट्स जो ये एग्जाम दे रहे हैं, उनकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी होगी और ये समय रिवीजन का है. पिछले दिनों में जो कुछ भी पढ़ा है उसे अब ठीक से दोहरा लेंगे और कुछ छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. जानते हैं इस बचे समय में कैसे करें तैयारी.


ऐसा है एग्जाम पैटर्न


तैयारी के विषय में जानने से पहले परीक्षा पैटर्न समझ लेते हैं. एसबीआई सीबीओ एग्जाम में दो सेक्शन होते हैं – सेक्शन ए और सेक्शन बी. सेक्शन ए में 100 प्रश्न आएंगे जो 200 अंक के होंगे. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. सेक्शन बी में दो सवाल आएंगे जो पचास अंक के होंगे. ये सवाल डिस्क्रिप्टिव टाइप होंगे. प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 150 मिनट दिए जाएंगे.


अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी



  • अभी भी समय है अपने कमजोर एरिया को पहचानें और उस पर काम करें. वरना आप पेपर के समय पैनिक करेंगे.

  • आपने तैयारी की शुरुआत में जो समराइज्ड नोट्स बनाए हों उनका ही इस्तेमाल रिवीजन के लिए करें वरना सब कुछ दोहराने में आपका बहुत समय चला जाएगा.

  • ये समय शॉर्ट और समराइज्ड नोट्स से पढ़ाई करने के अलावा मॉक टेस्ट देने और सैम्पल पेपर्स सॉल्व करने का है.

  • जमकर प्रैक्टिस करें और जहां गलती कर रहे हों, उन एरिया को मार्क करके उनकी तैयारी अलग से करें.

  • प्रैक्टिस के दौरान भी एक सवाल पर बहुत अधिक समय न खर्च करें.

  • जिस भी सैम्पल पेपर को सॉल्व करें उसकी बाद में प्रैक्टिस जरूर करें. कहां क्या गलत किया ये चेक जरूर करें.

  • समय के अंदर पेपर हल करने की पूरी कोशिश करें.

  • सवालों को न केवल हल करें बल्कि स्पीड और एक्यूरेसी के साथ हल करें इस बात का ध्यान रखें.

  • सभी टेबल, शॉर्टकट, जरूरी प्वॉइंट वगैरह एक जगह लिख लें और इन्हें रोज रिवाइज करें.

  • इंग्लिश लैंग्वेज के लिए अपनी वोकैबलरी पर खास काम करें.

  • जनरल अवेयरनेस सेक्शन के लिए रोज के रोज मैग्जीन, अखबार, आर्टिकल, ब्लॉग आदि पढ़ें.

  • अभी भी कहीं फंस रहे हों तो अपने टीचर से डिस्कस कर लें.

  • जितना तैयार कर लिया है केवल उसी को पक्का करें. इस समय कुछ भी नया शुरू न करें.


यह भी पढ़ें: अगर 1 लाख रुपये का है बजट तो बच्चे को 12वीं के बाद कराएं ये कोर्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI